हिंदुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं, यूएन भेजे पीस कीपिंग फोर्स - विहिप

Genocide of Hindus is not tolerated, sends Peace Keeping Force to UN - VHP
हिंदुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं, यूएन भेजे पीस कीपिंग फोर्स - विहिप
अब बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन हिंदुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं, यूएन भेजे पीस कीपिंग फोर्स - विहिप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के अनवरत नरसंहार को रोकने के लिए अब संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) को पीस कीपिंग फोर्स भेजनी चाहिए। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि हिंदुओं पर इस्लामिक कट्‌टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की तुलना केवल नाजियों की बर्बरता से की जा सकती है। हिंदुओं के विरूद्ध हो रहे पाशविक अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। डॉ जैन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ एवं सभी मानवाधिकार संगठन पंगु बने हुए हैं। इस्लामिक कट्‌टरपंथी बांग्लादेश को हिंदू शून्य बनाने पर तुले हैं। बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनी है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना जिहादियों पर नियंत्रण करने की जगह भारत सरकार को नसीहत दे रही है कि वे भारत में ऐसी कोई घटना ना होने दें, जिससे कि वहां का मुसलमान भड़क जाए। शेख हसीना के इस बयान के बाद मुस्लिम कट्‌टरपंथी और भड़क गए तथा हिंदुओं पर हो रहे पाशविक अत्याचारों में बढ़ोत्तरी हो गई। विहिप नेता ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे इन अमानवीय अत्याचारों को हिंदू समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि 20 अक्टूबर को दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। 


 

Created On :   19 Oct 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story