- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मुफ्त साड़ी और इलाज का झांसा देकर...
मुफ्त साड़ी और इलाज का झांसा देकर वृद्धा के जेवर उतरवाए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में निशुल्क इलाज और मुफ्त में साड़ी दिलाने का झांसा देकर दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से जेवर उतरवा लिए। यही नहीं वृद्धा में पास रखे रुपए भी बदमाशों ने ले लिए। बुजुर्ग महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वृद्धा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को खोज निकाला।
पुलिस ने बताया कि रोहनाकला निवासी 62 वर्षीय महिला को शनिवार दोपहर फव्वारा चौक पर दो युवक मिले। जिन्होंने जिला अस्पताल से मुफ्त में साड़ी और इलाज दिलाने का झांसा देकर वृद्धा को अस्पताल लाए। यहां अपनी बातों में फंसाकर बदमाशों ने पहले महिला के सोने के कान के उतरवाएं और ओपीडी पर्ची बनाने का झांसा देकर उसकी थैली में रखे 150 रुपए भी निकाल लिए। ठगी कर दोनों बदमाश फरार हो गए। बुजुर्ग महिला ने कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया। वारदात के बाद भाग रहे ठग वर्धा निवासी 40 वर्षीय राजू पिता विश्वनाथ जाधव और कृष्णा नगर निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र पिता रामप्रसाद उईके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से बीस हजार रुपए कीमत के कान के टॉप्स, मोबाइल और रुपए जब्त किए गए है। दोनों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
ठगों को पकडऩे वाली टीम-
ठगों की धरपकड़ करने वाली टीम में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत, एएसआई भगवत तिवारी, आरक्षक निर्मल रघुवंशी, आमिर, धीरज सनोडिया और अमित शर्मा, सैनिक जयविंद शामिल है।
Created On :   13 March 2022 10:59 PM IST