- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नरखेड़ के गल और जरी उत्सव में उमड़ी...
नरखेड़ के गल और जरी उत्सव में उमड़ी भारी भीड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के नरखेड़ तहसील के ग्राम बेलोना की स्वयंभू बजरंगबलि की रथयात्रा, नरखेड़ से सटे मध्यप्रदेश के पांढुर्णा का गोटमार मेला और नरखेड़ में रंगपंचमी के दिन होने वाला गल और जरी उत्सव का तकरीबन 126 साल की परंपरा का इतिहास है। नरखेड़ के गल उत्सव में गली लगने के लिए शुरुआती दौर में एक परिवार का पीढ़ी से सहयोग मिलता था। वहीं जरी वाले उत्सव में आदिवासी समाज भारी पैमाने में हिस्सा लेते थे।
दोनों उत्सव का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जाता है। प्रशासन की ओर से गली लगने वाले व्यक्ति को नए कपड़े तथा 1100 रुपए का मानधन दिया जाता है। जो इस वर्ष नंदू बरडे नामक व्यक्ति को दिया गया। वहीं इस साल जरी का 1100 रुपए का तोरण लूटने वाला युवक मारोती सरयाम को नारियल, पान दुपट्टा देकर सत्कार किया गया। इस उत्सव में नप उपाध्यक्ष अजय बालपांडे, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कोरडे, संजय चरडे, नगर सेवक, नगर सेविका, नगर के गणमान्य नागरिक तथा आसपास के हजारों दर्शक उपस्थित थे। उत्सव के सफलतार्थ नगर परिषद के कर्मचारियों ने परिश्रम किया।
जरी एक प्रकार से खंबे पर चढ़ाने की स्पर्धा होती है। करीब 30 फुट ऊंचे लकड़े के खंभे पर भरपूर प्रमाण में ऑइल तथा ग्रीस लगाया जाता है। ताकि कोई स्पर्धक आसानी से खंभे पर चढ़कर वहा इनाम के तौर पर लगाया गया 1100 रुपए का तोरण लूट न सके। सब के लिए खुली होने वाली इस स्पर्धा में पहले आदिवासी समाज के ही युवक हिस्सा लेते थे तब आदिवासी महिलाएं खंभे पर चढ़ने वालों पर सिंदी के हंटर से प्रहार करती थी। अब वह नजारा आंखों से ओजल हो गया है। लगभग 25 फुट ऊंचे लोहे की मीनार पर लकड़े का आड़ा डंडा होता है। जिस पर गली लगने वाले व्यक्ति को पेट के सहारे दुपट्टे से बंधा जाता है। उसी लकड़े के डंडे को बंधा रस्सा नीचे जमीन तक छोड़ा जाता है। जिसके सहारे गली लगे हुए व्यक्ति को पांच सीधे और पांच उल्टे फेरे लगाए जाते है। इस लोहे के मीनार के तल पर होने वाले मेघनाथ बाबा के नाम का एक दिन का उपवास गली लगाने वाला व्यक्ति रखता है। गौरतलब है कि, मेघनाथ बाबा की साल में इसी दिन पूजा -अर्चना होती है
टॉप ब्रांड्स के वियर एक ही जगह पर
उधर नागपुर में गेसंस फैशन मॉल में मेन्स सेक्शन की शुरुआत हुई, जिसमें लुइस फिलिपी, एलेनसॉली ब्लैकबेरी, ब्लैकबेरी अर्बन, ब्लैकबेरी केजुअल, यूएसपोलो, किलर, मॉन्टे कार्लो जैसे टॉप ब्रांड के सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध रहेंगे। यहां उपलब्ध कपड़ों की खरीदी करने पर सभी कस्टमर को 25 से 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह रविवार के दिन भी खुला रहेगा। मेन्स सेक्शन में एथनिक वियर पर जल्द ही मानसून अाॅफर भी शुरू किया जाएगा।
Created On :   24 March 2019 3:48 PM IST