गुलाम अशरफी की जेल रवानगी, 2 का पीसीआर

Ghulam Ashrafi jailed, PCR of 2 accused
गुलाम अशरफी की जेल रवानगी, 2 का पीसीआर
 नागपुर गुलाम अशरफी की जेल रवानगी, 2 का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के दो थानों में गुलाम अशरफी और उसकी गैंग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इस मामले में गुलाम अशरफी, उसका नौकर लाेकेश सर्पे और करीबी साथी सलीम भाई को पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये तीनों आरोपी 25 जून तक पांचपावली पुलिस की रिमांड पर थे। आरोपियों की शनिवार को पुलिस रिमांड की समयावधि समाप्त होने पर पांपचपावली पुलिस ने आरोपी गुलमा अशरफी, लाेकेश सर्पे और सलीमभाई को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपी गुलाम अशरफी और उसके साथियों का पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन वैद्यकीय (मेडिकल) ग्राउंड के आधार पर गुलाम अशरफी को शनिवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान गुलाम अशरफी से 6 बसें सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया। गुलाम अशरफी की जेल रवानगी के बाद उसके साथी लोकेश और सलीम को पीसीआर मेंे भेज दिया गया है। आरोपी सलीमभाई पांचपावली पुलिस की सोमवार तक रिमांड पर है। आरोपी लोकेश कालसर्पे लकड़गंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी प्रकरण में रविवार तक पुलिस रिमांड पर है।

चंद्रपुर-नागपुर रोड पर चलने वाली बसें जब्त : सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने 6 बसों में कुछ  चंद्रपुर-नागपुर रोड पर चलनेवाली बसें जब्त किया है। इन बसों को गुलाम के कब्जे से जब्त किए जाने की जानकारी पांचपावली थाने की पुलिस ने दी। पांचपावली के थानेदार संजय मेंढे ने इन बसों के जब्ती की पुष्टि की। थानेदार मेंढे के नेतृत्व में पांचपावली थाने की टीम गुलाम और उसके साथियों की नागरिकों के साथ  धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है।   

गुलाम ने करवा लिया था हस्ताक्षर : पांचपावली पुलिस ने गुलाम के करीबी साथी सलीम भाई को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की रिमांड पर है। सलीम ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक करीबी रिश्तेदार को वाहन दिलाने के लिए गुलाम से बातचीत की थी तब गुलाम के कहने पर उसने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे। 

 

 

Created On :   26 Jun 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story