उपहार देने का चलन हुआ हाईटेक ड्राईफ्रूट्स के बॉक्स की मांग बढ़ी

Gifting became a trend, the demand for boxes of hi-tech dryfruits increased
उपहार देने का चलन हुआ हाईटेक ड्राईफ्रूट्स के बॉक्स की मांग बढ़ी
नागपुर उपहार देने का चलन हुआ हाईटेक ड्राईफ्रूट्स के बॉक्स की मांग बढ़ी

नागपुर | उपहार देने का तरीका अब हाईटेक हो गया है। दिवाली में नई उमंग व जोश रहता है। इस अवसर पर सभी खुशियों व उपहारों का आदान-प्रदान कर मधुर संबंध के साथ ही भाईचारा बढ़ाते हैं। कुछ वर्षों पूर्व तक मिठाई देकर शुभकामनाएं दी जाती थीं, वहीं अब मिठाइयों की जगह आकर्षक ड्रायफ्रूट्स के गिफ्ट पैक ने ले ली है।  शहर में एक से बढ़कर एक आकार व डिजाइनों के कई वेरायटी  के ड्रायफ्रूट्स बॉक्सेस उपलब्ध हैं। 

किए जा रहे नए-नए प्रयोग

ड्रायफ्रूट्स व्यापारी  अतुल कोटेचा ने बताया कि दिवाली एकता का पर्व है। एक-दूसरे को आकर्षक उपहार देकर शुभकामनाएं दी जाती हैं। जिस तरह त्योहार हाईटेक होते जा रहे हैं, उसी तरह उपहार देने का चलन भी हाईटेक हो गया है। पूर्व में जहां मिठाइयां देकर दिवाली की बधाइयां दी जाती थीं, अब ड्रायफ्रूट्स के आकर्षक पैकिंग वाले गिफ्ट बॉक्स के साथ बधाइयां दी जा रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि मिठाइयां अधिक दिन तक नहीं टिक पातीं, लेकिन ड्रायफ्रूट्स 8-9 महीने तक रखे जा सकते हैं। काॅरपोरेट जगत के साथ ही कई कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों को दिवाली में इस तरह के आकर्षक गिफ्ट पैक देने का चलन बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि बॉक्स को आकर्षक दिखाने के लिए हर बार नए-नए प्रयोग किए जाते हैं, जिससे ग्राहकों को कुछ नया मिल सके। लोग भी इस तरह के गिफ्ट पैक की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

Created On :   23 Oct 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story