गलत ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गई युवती -जीआरपी ने किया माँ के सुपुर्द

Girl came to Jabalpur after sitting in wrong train - GRP handed over to mother
गलत ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गई युवती -जीआरपी ने किया माँ के सुपुर्द
गलत ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गई युवती -जीआरपी ने किया माँ के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गलत ट्रेन में बैठी युवती उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जाने की बजाय जबलपुर स्टेशन पहुँच गई, जहाँ घबराई हुई युवती को देखकर जीआरपी टीम उसे थाने ले आई, जहाँ उसके अभिभावकों के आने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई।  जानकारी के अनुसार स्टेशन पर चैकिंग के दौरान एसआई मीना ठाकुर, राममिलन पटेल, मनीष दुबे और जुमरत बी को एक युवती घबराई हुई हालत में मिली, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो अपनी माँ और पिता के साथ मिर्जापुर जा रही थी, लेकिन भीड़ के कारण वो पीछे रह गई और जल्दबाजी में वो गलत ट्रेन में बैठ गई। युवती से उसकी माँ का मोबाइल नम्बर लेने के बाद उन्हें जानकारी दी गई। बाद में थाने पहुँचने पर युवती को माँ के सुपुर्द कर दिया गया। 
माँ ने डाँटा तो ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गया
मुख्य रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 6 के कोने पर एक सहमा हुआ बच्चा जीआरपी को मिला। पूछताछ करने के बाद जीआरपी ने उसके पिता को फोन लगाकर बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई। उप-निरीक्षक मीना ठाकुर को सूचना मिली थी कि 5 वर्षीय बच्चा स्टेशन पर गुमसुम हालत में बैठा हुआ है। उन्होंने स्टाफ के आरक्षक अजय तिवारी और राम प्रसाद दुबे को सूचना दी। जब वे बच्चे के पास पहुँचे और उसे पुचकारा तो उसने रोते हुए बताया िक वह संत नगर थाना कोल गाँव सतना का रहने वाला है, माँ हमेशा डाँटती रहती है, इसलिए परेशान होकर वह रात को चुपचाप ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गया। इसके बाद जीआरपी की टीम ने उसके पिता निरंजन सिंह को बुलवा कर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया।

Created On :   6 Jan 2020 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story