शिवशाही और बोलेरो की टक्कर में बच्ची की मौत, तीन लोग गंभीर

Girl dies in collision between Shivshahi and Bolero, three people serious
शिवशाही और बोलेरो की टक्कर में बच्ची की मौत, तीन लोग गंभीर
भंडारा शिवशाही और बोलेरो की टक्कर में बच्ची की मौत, तीन लोग गंभीर

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तेज रफ्तार शिवशाही बस ने सामने चल रही यात्री बोलेरो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन सवार सात वर्ष की बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे भंडारा - नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग (53) पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही जवाहरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया। एसटी बस चालक के खिलाफ जवाहरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। मृतक बच्ची का नाम नागपुर जिले के दिघोरी महालगांव निवासी आयुषी संदीप खापने (7) है। वहीं गंभीर घायल में आयुषी की मां ज्योति संदीप खापने (30), छोटा भाई कृष्णा (4) का समावेश है। नागपुर डिपो की शिवशाही बस क्रमांक एमएच 09 ईएम 1275 का चालक अजहरूद्दीन निजामुद्दीन शेख (33) बस में लगभग 17 यात्रियों को लेकर नागपुर से भंडारा की दिशा में आ रहा था। ठाणा (पेट्रोलपंप) का उड़ानपुल पार कर वह आगे बढ़ रहा था। इस दौरान सामने चल रही बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमएच 40 बीजे 6039 के चालक व्यंकटेश रेड्डी ने गाड़ी सर्विस रोड की ओर लेने की कोशिश की। इससे शिवशाही बस के चालक ने तेज गति में बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी सडक के किनारे उतरकर डामर के ढेर पर जा रूकी। दुर्घटना में सात वर्ष की बच्ची आयुषी संदीप खापने यह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर व नाक पर चोट लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाते समय मृत्यु हो गई। जबकि आयुषी की मां ज्योति संदीप खापने व छोटा भाई कृष्णा घायल हो गए। ज्योति खापने के पैर को गंभीर चोट लगी है। 

दुर्घटना में बोलेरो वाहन व एसटी बस का नुकसान हुआ। घटना के बाद भंडारा एसटी विभाग के डिपो प्रमुख राखडे व सहायक प्रबंधक लिमजे घटनास्थल पर पहंुचे। शिवशाही बस में कुल 17 यात्री सवार थे। 

रिश्तेदार से मिलने जा रहा था संदीप का परिवार

नागपुर जिले के कामठी तहसील के दिघोरी महालगांव निवासी संदीप दिनकर खापने यह अपने दोस्त व्यकटेश रेड्डी के साथ उसके बोलेरो वाहन से सास प्रितभा बोंद्रे, पत्नी ज्योति, बेटी आयुषी, बेटा कृष्णा को लेकर पेट्रोलपंप ठाणा के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती साले मंगेश बोबडे से मिलने आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। 


 

Created On :   1 Jun 2022 12:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story