युवती को पहले लालच दिया और वह फिर किया जो आप सोच भी नहीं सकते

girl first tempted and then did what, could not imagine
युवती को पहले लालच दिया और वह फिर किया जो आप सोच भी नहीं सकते
युवती को पहले लालच दिया और वह फिर किया जो आप सोच भी नहीं सकते

डिजिटल डेस्क, तामिया/परासिया( छिंदवाड़ा)।  जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों से आज भी आदिवासी युवतियों की खरीद फरोख्त का कारोबार जारी है। ऐसा ही एक मामला तामिया के देलाखारी में पुलिस की सक्रियता से उस समय खुला, जब एक नाबालिग युवती गायब हो गई और पुलिस ने सघन तलाशी कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में एक ही परिवार के तीन अन्य लोग हिरासत में लिए गए हैं।

तामिया के देलाखारी से 24 जून को एक 17 साल की आदिवासी युवती गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती का पता नही चला तो उसके परिजनों ने देलाखारी चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। युवती के परिजनों ने क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था। पुलिस ने उसी के आधार पर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि संदेहियों ने नाबालिग युवती को राजस्थान के कोटा ले जाकर बेच दिया है। तामिया थाना प्रभारी कोमल दियावार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजस्थान जाकर 25 जुलाई को युवती को बरामद कर लिया है। वहीं युवती को खरीदने वाले आरोपी सहित उसको बेचने में सहयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर, उसे जेेल भेज दिया है।

1 लाख 20 हजार में किया था सौदा 

लड़कियों की खरीद फरोख्त में शामिल परिवार देलाखारी का ही रहने वाला है। एक ही परिवार के माता पिता व पुत्री ने मिलकर युवती को पहले प्रलोभन दिया और उसे अपने साथ दामाद के यहां कोटा राजस्थान ले गए। तीनों आरोपियों ने दामाद रामविलाश के साथ मिलकर युवती को 1 लाख 20 हजार रुपए में बेचा और वापस आ गए। इसी परिवार के सुराग से पुलिस उनके दामाद और फिर युवती को खरीदने वाले खरीददार के गिरेबान तक पंहुची है। 

दो गिरफ्तार तीन को लिया हिरासत में 

तामिया पुलिस ने लड़कियों की खरीद फरोख्त के इस मामले में रामविलाश किरार (24) निवासी अमीरपुर गुना हाल निवास कोटा राजस्थान और लड़की को खरीदने वाले महेश शर्मा (28) को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देलाखारी निवासी लक्ष्मी (69), शांति पति लक्ष्मी (65) और  लक्ष्मी की पुत्री मीना (45) को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 366ए, 376, 368 ,372, 373, 34 IPC, पाक्सो एंव एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।  

चावलपानी से भी एक युवती को बेचा 

देलाखारी निवासी लक्ष्मी का परिवार लम्बे समय से लड़कियों की खरीद-फरोख्त में शामिल है। क्षेत्र की 3 से 4 लड़कियों के गायब होने के मामले में तीनों माता-पिता और पुत्री का नाम सामने आ रहा है। शुक्रवार को माहुलझिर थाने में भी एक नाबालिग युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है और इस युवती को भी इसी परिवार के द्वारा राजस्थान ले जाकर बेचने का संदेह है। पुलिस आरोपियों से इस सबंध में पूछताछ कर रही है। 

 

Created On :   28 July 2017 11:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story