पार्षद ने पहले लुटी ईज्जत, फिर दहेज के लिए तोड़ दी शादी

Girl rape by Councilor in the name of marriage in nagpur district
पार्षद ने पहले लुटी ईज्जत, फिर दहेज के लिए तोड़ दी शादी
पार्षद ने पहले लुटी ईज्जत, फिर दहेज के लिए तोड़ दी शादी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शादी का सब्जबाग दिखाकर आरोपी पार्षद ने पहले युवती की अस्मत लुटी फिर दहेज की मांग करते हुए शादी तोड़ दी। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद आरोपी पार्षद फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।  इस बीच पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। आरोपी को जान-बूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी को जिला सत्र न्यायालय ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। वरिष्ठ स्तर पर पुलिस अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गई है, फिर भी आरोपी को बचाया जा रहा है।

क्या है मामला
आरोपी हर्षल काकड़े ग्रामीण शिवसेना का  पदाधिकारी व वाड़ी नगरपरिषद का नगरसेवक है। वह दत्तवाड़ी का निवासी है। पीड़ित युवती दक्षिण नागपुर की निवासी है। युवती का आरोप है कि अगस्त 2014 में हर्षल के साथ उसकी पहली मुलाकात फुटाला में हुई थी। सहेली के माध्यम से हुई मुलाकात के बाद हर्षल मित्रता बढ़ाने लगा। फोन पर विवाह की इच्छा जताने लगा। नवंबर 2015 में जन्मदिन पार्टी के नाम पर होटल में बुलाया। वहां हर्षल के अलावा कोई परिचित नहीं था। पूछने पर उसने बताया कि वह अकेले में बात करना चाहता था, इसलिए होटल में बुलाया। मित्रता का हवाला देते हुए घूमने जाने के लिए राजी किया। उसी दौरान कार में कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद वर्धा मार्ग पर डोंगरगांव के फार्म हाउस में ले जाकर दुष्कर्म किया। कोल्ड ड्रिंक में शायद शराब मिलाई गई थी, जिससे बेहाेशी के कारण कुछ भी समझ नहीं आया। बाद में दुष्कर्म को लेकर विरोध किया, तो हर्षल ने कहा कि वह विवाह करने को तैयार है। उसके बाद जनवरी 2016 में हर्षल के रिश्तेदार विवाह की बात करने के लिए घर पर भी आए। दुष्कर्म के कारण गर्भवती हाेने की जानकारी दी तो खामला मार्ग पर निजी अस्पताल में ले जाकर हर्षल व उसके परिवार के लोगों ने प्रेग्नेंसी टर्मिनेट कराई। उसके बाद भी विवाह को लेकर सभी राजी थे। जून 2016 में कुल्लू मनाली घूमने गए। उसके बाद वह फिर गर्भवती हुई तो दोबारा प्रेग्नेंसी टर्मिनेट कराई गई। इससे मानसिक व शारीरिक आघात पहुंचा। बाद में अप्रैल 2017 में सगाई की गई, नवंबर 2017 में विवाह होना था। तेलंगखेडी गार्डन में विवाह कार्यक्रम के लिए बुकिंग भी की गई थी, लेकिन बाद में सोने के जेवरात व 15 लाख रुपए के तौर पर दहेज की मांग करते हुए हर्षल के परिजनों ने विवाह से इनकार कर दिया। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हर्षल व उसके परिजनों ने परेशान भी किया। 

पुलिस ने क्या किया 
आरोपों के आधार पर हिंगना थाने की पुलिस ने हर्षल के अलावा पुष्पा काकडे, सोनल काकडे, अश्विनी तिडके, अमिता ठाकरे, कीर्ति मानकर, प्रवीण मानकर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। भादंवि की धारा 376,312,417 व अन्य के तहत दर्ज प्रकरण के बाद से हर्षल भूमिगत हो गया है। जिला सत्र न्यायालय से महिला आरोपियों को अंतरिम जमानत मिली है। अन्य आराेपियों की तलाश जारी है। 

Created On :   16 Feb 2018 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story