- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रेमिका से दुष्कर्म, सगाई किसी और...
प्रेमिका से दुष्कर्म, सगाई किसी और से- पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शादी का प्रलोभन देकर चार साल तक दुष्कर्म करने की शिकायत लेकर पुरानी प्रेमिका प्रेमी की सगाई के दिन कोतवाली पंहुची और पुलिस ने सगाई करने बैठ रहे युवक को हिरासत में ले लिया। यह मामला सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है। बिछुआ विकास खंड के ग्राम थुयेपानी निवासी 30 वर्षीय युवक सोमवार को परतला निवासी युवती से सगाई करने के लिए आया था। इस बात की जानकारी मिलते ही युवक के पड़ोसी गांव में रहने वाली युवती ने कोतवाली थाने में पंहुचकर युवक के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर लगातार चार सालों तक शारीरिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी ज्ञान शॉ वाडिवा को परतला से हिरासत में ले लिया है। युवती गुलाबरा में रहकर पढ़ाई कर रही है और आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर 2014 से लेकर 2017 तक कई बार दुष्कर्म किया है। और युवती गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया। अब आरोपी किसी और युवती से विवाह करने जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)ढ, 313 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
फोन पर हुई दोस्ती और शुरू हो गया आना जाना
बिछुआ विकासखंड के ग्राम थुएपानी में रहने वाला युवक बीएचईएल भोपाल में काम करता है। आरोपी से पीडि़ता की पहचान मोबाइल फोन पर हुई और आरोपी उसके रूम पर गुलाबरा में आने जाने लगा। इसी दौरान आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसके साथ विवाह कर लेने की बात करता रहा।
सर्कस देख रहा था लूट का आरोपी, पुलिस ने दबोचा - नवेगांव के भतोडिय़ा में 4-5 दिसंबर 2017 की दरम्यानी रात घर में सो रहे दंपत्ति से दरवाजा खुलवाकर कट्टे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी बैतूल जिले में सर्कस देखता हुआ पकड़ा गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुर्ई थी। 4-5 दिसंबर 2017 की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे नकाबपोश लुटेरों ने ग्राम भतोडिय़ा निवासी गिरधारी साहू के मकान का दरवाजा तोड़ दिया और मकान में सो रहे दंपत्ति पर कट्टा अड़ाकर आलमारी की चाबी मांगी। चार लुटेरों ने आलमारी में रखे 11 हजार रुपए नकद सहित लगभग 71 हजार रुपए के जेवरात लूट कर दोपहिया वाहन से फरार हो गए। पीडि़त गिरधारी साहू का मकान खेत में बना हुआ है और आस पास गन्ने की फसल लगी है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच की और एक आरोपी शनि उफ सन्नू को पहले ही पकड़ लिया था। जिससे मुख्य आरोपी देवा उर्फ देवानंद पिता शिवङ्क्षसह हिवने निवासी घाना उमरी नवेगांव का पता चला था। थाना प्रभारी एसएस राजपूत के नेतृत्व में पुलिस तब से ही आरोपी की तलाश में थी। पुलिस को आरोपी के आठनेर में होने का पता चला तो पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी आठनेर के पास ग्राम गेंहू बारसा में सर्कस देखता पाया गया पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य दो साथी अनिल पिता बलराम उईके और श्याम राव निवासी आठनेर बैतूल भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों के पास से लगभग 60 हजार रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।
Created On :   3 April 2018 1:59 PM IST