छात्राओं ने की छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग

Girls college students demand of University in chhindwara MP
छात्राओं ने की छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग
छात्राओं ने की छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। गुरुवार को गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग की। छात्र महासंघ अध्यक्ष रेशमा खान ने बताया कि जिले के कॉलेज दो यूनिवर्सिटी के बीच बटे हुए हैं। दोनों यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में  देरी, रिजल्ट में गड़बड़ियों जैसी समस्याओं से विद्यार्थी परेशान हैं। छात्र-छात्राओं की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग भी ज्ञापन में की गई है।

यह हैं प्रमुख मांगे

  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में लापरवाही बरती जा रही है। उत्तीर्ण छात्राओं को रिजल्ट में अनुपस्थित दर्शाया जा रहा है। परीक्षा परिणामों की जांच कराकर उनमें सुधार कराया जाए।
  • गर्ल्स कॉलेज को ऑटोनॉमस का दर्जा दिया जाए।
  • जन-भागीदारी मद के अंतर्गत फीस अन्य कॉलेजों की तुलना में अधिक है, लेकिन सुविधाएं कम प्रदान की जा रही हैं। फीस कम की जाए।
  • सत्र 2014-15 में प्रवेशित विद्यार्थियों का सेमेस्टर पीछे चल रहा है, इनकी परीक्षाएं जल्द आयोजित की जाएं।

Created On :   14 Sept 2017 10:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story