युवती की खाई कीटनाशक दवा रीवा मेडिकल कालेज रेफर

Girls ditch pesticide drug Rewa Medical College Refer
युवती की खाई कीटनाशक दवा रीवा मेडिकल कालेज रेफर
पन्ना युवती की खाई कीटनाशक दवा रीवा मेडिकल कालेज रेफर

डिजिटल डेस्क.पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम मडैययन में एक २० वर्षीय युवती द्वारा मिर्च में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा वहां से हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कालेज मे रिफर कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी राजकुमारी पिता डिबिया लाल अहिरवार उम्र्र २० वर्ष निवासी मडैयन चौकी बराछ ने अपने घर में अज्ञात कारणो के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसे परिजनोंं द्वारा ११ फरवरी की रात अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने चलते उसे रात में ही रीवा रेफर कर दिया।

Created On :   14 Feb 2022 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story