गर्ल्स टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, शूटिंग स्पर्धा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

Girls team entered quarter-finals, great performance of girls in shooting
गर्ल्स टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, शूटिंग स्पर्धा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन
गर्ल्स टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, शूटिंग स्पर्धा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर की सब जूनियर गर्ल्स टीम ने पुणे की बालेवाड़ी में चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा के लीग चरण में लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए बड़ी आसानी से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खेले गए मैच में नागपुर की बालिका टीम ने जलगांव की टीम को 56 अंकों के बड़े अंतर से हरा दिया। पुणे स्थित बालेवाड़ी बास्केटबॉल कोर्ट पर खेले गए मैच में नागपुर की बालिका टीम ने एकतरफा अंदाज से जलगांव की टीम को शिकस्त दे दी। मैच का फाइनल स्कोर 58-2 (24-2, 10-0, 16-0, 8-0) रहा।

विजेता टीम के लिए धारा फाटे, श्रेया गुप्ता, सूर्यश्री डोंडरकर ने 10-10 अंक बनाए, जबकि महिका मेश्राम और स्वातिका वानखेड़े ने 8-8 अंकों का योगदान दिया। क्वार्टर फाइनल में नागपुर की भिड़ंत ठाणे और औरंगाबाद के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगी। यह क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। नागपुर ने लीग दौर के अपने तीनों मुकाबलों में लगभग एकतरफा जीत हासिल की।

प्री क्वार्टर में टूटी बालकों की चुनौती
स्पर्धा के बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में मुंबई सेंट्रल के हाथों मिली शिकस्त के बाद नागपुर की चुनौती समाप्त हो गई। बेहद रोमांचक इस मैच में मुंबई सेंट्रल ने नागपुर को एक अंक से पराजित कर दिया। मैच का फाइनल स्कोर 40-39 (13-6, 9-8, 8-17, 10-8) रहा। मुंबई के लिए करण शाह ने 15 अंक बनाए, लेकिन नागपुर के तरन कक्कड़ ने सर्वाधिक 18 अंकों का योगदान दिया। हालांकि तरन का प्रदर्शन नागपुर को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हो पाया। नागपुर के वेदांत तुमाने ने 8, आर्यन धुमे ने 4, सार्थक धुलधुले, अथर्व चुरे और आयुष गोरले ने दो-दो अंक बनाए।


शूटिंग में अनन्या, कनक ने दर्ज की शानदार कामयाबी
होनहार शूटर अनन्या नायडू और कनक जायस्वाल ने राज्य स्तरीय सीनियर शूटिंग स्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए क्रमश: दो कांस्य अौर एक रजत पदक पर कब्जा जमा लिया है। यहां प्राप्त जानकारी के लिए राज्य के नाशिक में पिछले दिनों आयोजित महाराष्ट्र एयर वेपन्स चैंपियनशिप में अनन्या ने सीनियर के साथ जूनियर वर्ग में भी एक-एक कांस्य पदक जीता। ऑरेंज सिटी स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब की शूटर्स स्पर्धा के दोनों वर्गों के फाइनल में अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन निर्णायक क्षणों में परफेक्ट निशाना साधने में नाकाम रही। वहीं दूसरी ओर कनक जायस्वाल ने स्पर्धा के यूथ गर्ल्स वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। कनक ने इस वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी। 

Created On :   31 July 2018 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story