- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिले में फिर लड़कियों ने मारी बाजी
जिले में फिर लड़कियों ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा अप्रैल 2022 में ली गई कक्षा 10वीं के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। कामठी तहसील का परीक्षाफल 98.24 प्रतिशत रहा। तहसील में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं तहसील में कुल 31 शालाओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इस वर्ष कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर राज्य मंडल की परीक्षा होम सेंटर के माध्यम से ली गई थी। कामठी तहसील के कुल 49 शालाओं में 1399 लड़के व 1286 लड़कियां ऐसे कुल 2685 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से 1364 लड़के (97.49) तथा 1274 लड़कियां (99.06) कुल 2638 विद्यार्थी (98.24) उत्तीर्ण हुए। तहसील के 939 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी, 1194 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तहसील के कामठी के सेंट जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, रामकृष्ण शारदा मिशन गर्ल्स हाईस्कूल, सेठ रामनाथ लोईया हाईस्कूल कामठी, शिक्षक सहकारी माध्यमिक शाला, सेवानंद विद्यालय महादुला, भांगे पब्लिक स्कूल कोराडी, आदर्श विद्यालय गुमथला (गुमथी), प्रियांती इंग्लिश स्कूल तरोडी (बु), गुरुकुल पब्लिक स्कूल वडोदा, रामकृष्ण शारदा मिशन गर्ल्स हाईस्कूल, देशभक्त रत्नप्पा कुंभार विद्यालय, इंदिरा हाईस्कूल, अश्विनी माध्यमिक विद्यालय, बीना, पद्मश्री स्मिता पाटील कन्या विद्यालय महादुला, अविनाश हाईस्कूल, विवेकानंद विद्यालय पलसाड, टेमसना माध्यमिक विद्यालय टेमसना, राजीव विद्यालय, जाखेगांव, शासकीय अनुसूचित जाति नवबौद्ध निवासी आश्रमशाला वारेगांव, स्वं. राजीव गांधी हाईस्कूल सुरादेवी, पांडुरंग गवते विद्यालय भिलगांव, एड. दादासाहब कुंभारे माध्यमिक विद्यालय खसाला, मास्टर नूर मोहम्मद स्कूल, ज्ञानगंगा माध्यमिक विद्यालय पावनगांव, अनुसूचित जाति नवबौद्ध मुलांची शासकीय शाला वारेगांव, इंडियन आेलंपियाड स्कूल भिलगांव, इडियाल कान्वेंट गुमथला, एम.एन.एम. ब्राइट इंग्लिश स्कूल येरखेडा, तायवाडे पब्लिक स्कूल कोराडी, सनराइज कान्वेंट स्कूल महादुला, टर्निंग पॉईंट पब्लिक स्कूल खेडी, विद्या मंदिर हाईस्कूल कोराडी इन शालाओं का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा। तहसील के कामठी की हाजीयानी खतिजाबाई गर्ल्स हाईस्कूल (98.91), नूतन सरस्वती गर्ल्स हाईस्कूल (97.80), एम.एम. रब्बानी कनिष्ठ महाविद्याल (94.79), नूतन सरस्वती ब्वाइज हाईस्कूल (97.50), सेठ कल्लनमियां अंसारी हाईस्कूल (93.43), दीपछाया माध्यमिक निवासी आश्रम शाला चिखली (85.71), हरदास हाईस्कूल (97.43), प्रागतिक माध्य. विद्यालय (97.98), तेजस्विनी माध्यमिक विद्यालय (98.79), भोसला मिल्ट्री स्कूल पंचवटी (99.10), एड. दादासाहब कुंभारे विद्यालय नेरी (88.23), प्रकाश हाईस्कूल गुमथला (96.51), ज्ञानगंगा माध्यमिक विद्यालय पावनगांव, एड. दादासाहब कुंभारे माध्यमिक विद्यालय खसाला, गांधी विद्यालय वडोदा (97.87), श्रीनाथ विद्यालय महालगांव (81.25), स्नेही विकास विद्यालय भूगांव का (96.82) प्रतिशत परीक्षाफल रहा।
इस वर्ष भी बेटियां रहीं अव्वल
सावनेर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षाफल इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी 89 छात्र उत्तीर्ण रहे। वहीं मधुरा दिनकर ढवगाले 94%, करुणा जीवनलाल देशमुख 94%, कोमालिका रवींद्र कलंबे 93.60 %, दीक्षा सतीश चौधरी 92.40%, खुशी मनोहर हरणे 92.40%, लक्ष्मी प्रभाकर टेकाडे 92.40%, संस्कृति दिवाकर सूर्यवंशी 91.20 , कावेरी बाबाराव टेकाडे 90.60%, युक्तिका दिनेश भजन 90.40%,भूमिका राजू कोचे 90% अंक हासिल किए। उसी प्रकार प्राविण्य श्रेणी में 49, प्रथम श्रेणी में 28 व 2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की। सभी सफल छात्रों का स्कूल के सभागृह में आयोजित समारोह में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रणजीत देशमुख, संस्थापक डॉ. भाऊसाहेब भोगे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख, मुख्याध्यापिका कमल बुरहान , गजभिये सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे। उसी प्रकार सावनेर व आजनी स्थित सारस्वत पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। 54 छात्राएं मेरीट में रही। कस्तुरी श्रीराव ने 96.60 प्रतिशत लेकर स्कूल में प्रथम रही। कस्तुरी श्रीराव, सलोनी शुक्ला, क्षमिता कुहिटे अवंति शभंरकर, श्रृति भोयर, रागिनी लोधी मृणाली कडू,सुजल गायकवाड़, अंजलि टिकंबर, वेदांत बोंडे, समीर निबांलकर, ऐश्वर्या धोटे, तन्मय टापरे, भाग्यश्री तभाने, तुषार तवले, अनुश्री मारोतकर, अभिनव डोईफोडे, आकांक्षा टेकाडे, प्रियंका प्रजापति, आशिका महाजन, वेदांत करडभजने,श्रद्धा वानखेड़े, यशवंत भोंगाडे, तन्मय महंत, कहोल महाकाल, रिया कश्यप, श्रेयस लुताडे आदि उत्तीर्ण छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, शिक्षक, विद्या विहार शिक्षण संस्था के संस्थापक सचिव प्रा साहेबराव विरखरे व स्कूल की प्रिंसिपल शिमलासिंग व सहायक प्रिंसिपल रजनी घोंगे को दिया। शत-प्रतिशत परिणाम पाने की दिशा में शिखा जैन, साक्षी कठाले, सुनीता घोलसे, चंद्रकांत पराते, सारंग लांजेवार, विवेक बेंडे, संदीप भेलम, राजेन्द्र टापरे, नागेश खोबरागड़े आदि शिक्षकवर्ग का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   18 Jun 2022 5:26 PM IST