- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘गिव इट अप’ योजना : 1 लाख 781...
‘गिव इट अप’ योजना : 1 लाख 781 उपभोक्ताओं ने छोड़ी सब्सिडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) में लगभग 13 लाख 50 हजार गैस कनेक्शन हैं, जिनमें से 1 लाख 781 उपभोक्ताओं ने गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी छोड़ दी है। सरकार के ‘गिव इट अप’ योजना के तहत यह सब्सिडी छोड़ी गई है। सरकार की तरफ से 14.25 किलो के एक सिलेंडर पर करीब 200 रुपए सब्सिडी दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा 2015 में ‘गिव इट अप’ योजना लाई गई थी। इस योजना के तहत कोई भी गैस उपभोक्ता खुद होकर सब्सिडी छोड़ सकता है। इसके अलावा जिनकी सालाना आय 5 लाख से ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी छोड़ना है। नागपुर जिले में एचपीसीएल, बीपीसीएल व आईआेसी के लगभग 13 लाख 50 हजार कनेक्शन हैं। सबसे ज्यादा लगभग 7 लाख 50 हजार गैस कनेक्शन एचपीसीएल के हैं।
हर महीने 2 करोड़ 15 लाख की बचत
एक उपभोक्ता को साल में 12 सब्सिडाइज्ड सिलेंडर मिलते हैं। एक सिलेंडर पर लगभग 200 रुपए सब्सिडी मिलती है। जिले में 1 लाख 781 उपभोक्ताआें ने सब्सिडी छोड़ी है। इस हिसाब से देखा जाए तो जिले में हर महीने 2 करोड़ 15 लाख 6 हजार 2 सौ रुपए के राजस्व की बचत हो रही है।
सिस्टम पकड़ रहा ज्यादा आय वालों को
सालाना 5 लाख से ज्यादा आय वालों को गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी छोड़ना जरूरी है। ज्यादा आय वालों द्वारा सब्सिडी छोड़ने में सिस्टम की अहम भूमिका है। गैस एजेंसी में हर उपभोक्ता को केवाईसी देना पड़ता है। इसमें आधार कार्ड के अलावा बैंक अकाउंट नंबर भी देना पड़ता है। उपभोक्ता की सालाना आय 5 लाख से ज्यादा होने पर सिस्टम इस बारे में जानकारी देता है। कंपनी समय-समय पर सिस्टिम में जारी अपडेट पर नजर रखती है।
‘गिव इट अप’ योजना का असर
एचपीसीएल, बीपीसीएल व आईओसी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि ‘गिव इट अप’ योजना का असर हुआ हैै। जिले में अब तक 1 लाख 781 उपभोक्ताआें ने गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी छोड़ दी है। इसमें खुद होकर सब्सिडी छोड़नेवाले व ज्यादा आयवाले दोनों उपभोक्ता शामिल हैं। सब्सिडी छोड़ने से बचनेवाले निधि का उपयाेग राष्ट्रनिर्माण में हो रहा है। जिले के सभी सांसद, विधायक व पार्षदों ने खुद गैस सब्सिडी छोड़ दी है।
Created On :   13 July 2019 5:56 PM IST