पशु-पक्षियों को दाना-पानी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है

Giving food and water to animals and birds is the most virtuous act
पशु-पक्षियों को दाना-पानी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है
अभियान से लगातार जुड़ रहे हैं लोग पशु-पक्षियों को दाना-पानी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना, सेवा करना पुण्य का काम है। दैनिक भास्कर द्वारा "छोटी-सी आशा’ अभियान के माध्यम से शहर में लोगों द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। परोपकार के इस काम में अब कई लोग आगे बढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों को भी राहत की जरूरत होती है। "छोटी सी आशा" अभियान के माध्यम से शहर के विभिन्न महिला संगठनों को दैनिक भास्कर कार्यालय में आमंत्रित किया गया। इस दौरान सभी को पानी का सकोरा सौंपकर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया।

समाज को मिलेगी प्रेरणा : नंदनवन महिला मंडल की महिलाओं ने कहा कि जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह "छोटी सी आशा" सभी लोगं के दिलों में जाग जाए, तो किसी पक्षी की कभी प्यास से मौत नहीं होगी। दैनिक भास्कर के ‘छोटी सी आशा’ अभियान से पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी। इससे प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना चाहिए।

मानवता के लिए पक्षियों की मदद करें : आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की सदस्यों ने कहा कि हमारे मंडल की प्रत्येक महिला कई वर्ष से घरों में पक्षियों के लिए दाना-पानी रख रही हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के नाते पक्षियों की मदद करनी चाहिए। कई पशु-पक्षी विलुप्त हो रहे हैं। ऐसे प्रयासों से पक्षियों को नया जीवन मिलता है। दैनिक भास्कर का पक्षियों के लिए दाना-पानी का अभियान कई वर्ष से चल रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। 
 

Created On :   26 May 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story