अंतिम अवसर दे रहे हैं.... अपडेट कर दें छात्रों की प्रोफाइल

Giving last chance .... update students profile
अंतिम अवसर दे रहे हैं.... अपडेट कर दें छात्रों की प्रोफाइल
अंतिम अवसर दे रहे हैं.... अपडेट कर दें छात्रों की प्रोफाइल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । समस्त शासकीय और अशासकीय शालाओं को समग्र शिक्षा पोर्टल पर शाला में दर्ज छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करना है लेकिन निजी स्कूल इस कार्य में कोताही बरत रहे हैं। डीईओ ने आधा दर्जन  स्कूलों को एक बार फिर नोटिस जारी कर कहा है कि अंतिम अवसर दे रहे हैं, यदि फिर भी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट न की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  आदेश में कहा गया है कि निजी स्कूल लगातार लापरवाही दिखा रहे हैं। उनके ऐसा करने से छात्र राज्य शासन की छात्रहित योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएँगे। प्राइवेट स्कूलों को विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट एवं उन्हें लॉक करने का कार्य करना है ताकि डीडीओ/ संकुल प्राचार्य वरिष्ठ कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक उक्त छात्रवृत्ति प्रस्तावों को स्वीकृत या फिर सेंक्शन करने का कार्य पूर्ण कर सकें। 
इन स्कूलों ने भी की हीलाहवाली
डीईओ घनश्याम सोनी ने जिन स्कूलों को नोटिस जारी किए उनके नाम नोबल इंग्लिश मीडियम मझौली, श्री जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मझौली, ग्लोबल विजडम इंग्लिश मीडियम, सरस्वती ज्ञान मंजिल मझौली, दीपशिखा स्कूल रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर, जीएस पब्लिक स्कूल महगंवा आदि शामिल हैं। 

Created On :   10 March 2021 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story