- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए अपने...
कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्म में लगे रहें : चपरा

डिजिटल डेस्क ,शहडोल । संत रविदास ने अपना पूरा जीवन धार्मिक प्रवृत्ति से सद्मार्ग में लगाया। वे समाज के प्रेरक, समाज सुधारक तथा अपने कार्यों को लगन से करते हुए कर्तव्य निर्वहन में ईमानदारी का भी पालन किया। उन्होंने अपने अंत:करण को परोपकार में लगाकर अंतरात्मा से अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्म में लगे रहे। उनसे हम सब को प्रेरणा लेकर उनके मार्गों में चलना चाहिए जिससे समाज में समरसता, भाईचारा एवं प्रेम का संचार हो तथा हमारा जिला, प्रदेश व देश एकजुट होकर विकास में अग्रसर हो सकें। उक्त विचार मध्यप्रदेश महिला विकास वित्त निगम अमिता चपरा ने आज ग्राम कंचनपुर में आयोजित संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
श्रीमती चपरा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने स्वरोजगार एवं जन कल्याण की अनेंको योजनाओं को लागू कर समाज से वंचित पिछड़े एवं गरीबों के उत्थान हेतु जो कार्य कर रही है वह तारीफ के योग है। मुख्यमंत्री द्वारा आज विभिन्न योजनाओं को संचालित करने की जो घोषणा की गई है, उससे समाज के पिछड़े एवं गरीबों का उत्थान होगा तथा वे उन्नति के मार्ग में अग्रसर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि संत रविदास समाज के प्रणेता, समाज सुधारक, दृढ़ निश्चियी एवं कर्मयोगी थे। हम सब की जिम्मेदारी यह है कि संत रविदास के विचारों को आत्मसात कर इसे आगे बढाएं। उन्होंने कहा कि संतो एवं धर्म गुरूओं ने समाज को प्रेरणा देने एवं उनके जनहितैषी कार्यों को आगे बढाने के अनेकों काम किये है। विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि महापुरूषों के ज्ञान भावी पीढ़ी लेकर उनका अनुशरण करें। संत रविदास ने समाज में आध्यात्मिक ज्ञान, समरसता, भाईचारा को मजबूती देकर एकता के सूत्र में बंधाने का कार्य किया है। इस मौके पर समाजसेवी कमलप्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास के ज्ञान को आत्मसात कर उनको जीवन्त बनाए रखना हम सभी भावी पीढिय़ों का परम कर्तव्य है।
इसके पूर्व अतिथ्यिों द्वारा संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर समक्ष में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संत रविदास जी की 645वीं जयंती के अवसर पर उनकी भजनों का गायन गीतानुरागी श्रीकांत शर्मा एवं उनकी पार्टी ने किया। तत्पश्चात् प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया। इस मौके पर कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसडीएम नरेन्द्र सिंह, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, एसी रणजीत सिंह धुर्वे, सीईओ जनपद ममता तिवारी, दौलत मनवानी, शीतल पोद्दार, रविकांत त्रिपाठी, संतोष लोहानी सहित संत रविदास के अनुयायी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   17 Feb 2022 5:26 PM IST












