गुजराती गानों के साथ शानदार डांडिए की खनक

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2022 में गुजरात के कलाकार सिखा रहे गुजराती स्टेप्स गुजराती गानों के साथ शानदार डांडिए की खनक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक से बढ़कर एक गुजराती नृत्य जिन्हें सुनकर ही गुजरात का नजारा आँखों के सामने होता है। हूबहू वैसा ही माहौल दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2022 का है, जहाँ गुजरात के कलाकार हैं, गुजरात के गाने हैं तो वहीं गुजराती स्टेप्स भी। मस्ती से झूमते प्रतिभागियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। सुबह से शाम तक के हर बैच में कदमों की थिरकन भी तेज है। बस अब इंतजार है मुख्य गरबा समारोह का...।
दिल को छू रहे गुजराती गाने
महाकाली को जाके बोलो...,पंखिड़ा ओ पंखिड़ा...,ए नाम की मोहिनी गरबो..., ओ ही किए जो मारी बांसुरी बजावे नी..., द्वारिका नो नाथ मारो राजा रणछोड़ से...,कुछ इन्हीं गीतों में गरबा रास बड़े ही शानदार अंदाज़ में कर रहे हैं। माँ की अराधना करने के लिए सभी गरबा रास के साथ तैयार हैं।
रूमाल, मटकी और डांडिया
काका-बाबा से लेकर मटकी नृत्य के लिए पार्टीसिपेंट्स अब हाथों में रूमाल और मटकी लेकर नृत्य की प्रैक्टिस करेंगे। गोल सर्कल में इस नृत्य को करते हुए सभी स्टेप्स का ध्यान रखेंगे। गुजरात के रंग मिलन के कलाकारों द्वारा हर दिन नए अंदाज में गरबा सिखाया जा रहा है। कोविड के बाद प्रतिभागी भी अब गरबा सीखने और करने में खुशी जाहिर कर रहे हैं।
गोल घेरे में सुंदर कालबेलिया नृत्य
इस बार कलाकारों ने प्रतिभागियों में से राजस्थानी नृत्य कालबेलिया का समूह बनाया है। युवतियाँ बड़े ही सुंदर तरीके से नृत्य की प्रस्तुति दे रही हैं। हाथ, पैर, कमर की थिरकन से लेकर चेहरे का हाव-भाव भी देखते ही बन रहा।

 

Created On :   23 Sept 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story