एकल वर्ग में विश्वविजेता बनने का लक्ष्य : काजल कुमारी

Goal of becoming world champion in single class : Kajal Kumari
एकल वर्ग में विश्वविजेता बनने का लक्ष्य : काजल कुमारी
एकल वर्ग में विश्वविजेता बनने का लक्ष्य : काजल कुमारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कैरम विश्वकप 2018 के संयुक्त स्विस लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच चुकी काजल कुमार का लक्ष्य विश्वकप में एकल चैंपियनशिप जीतना। उपराजधानी में चल रही 46वीं जूनियर नेशनल कैरम स्पर्धा की ब्रांड अम्बेसेडर काजल ने मंगलवार को प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि कैरम तकनीकी रूप से बढ़िया खेल है और मुझे इसका विश्वविजेता बनना है। मैं नियमित रूप से अच्छा कर रही हूं और मुझे पूरी विश्वास है कि आने वाले समय में मेरा सपना जरूर पूरा होगा।

कैरम को मौजूदा समय में देश भर से मिल रहे समर्थन से उत्साहित काजल कुमारी ने कहा कि आज इस खेल के कारण युवाओं को नौकरी मिल रही है, जो युवाओं को इस खेल से जोड़ने के लिए अच्छा है। इसका लाभ भी युवाओं को मिलने लगा है। काजल का जन्म 1999 में हुआ और वह 2008 में चैंपियन बनकर उभरीं। कैरम के खेल को करियर बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार के चानपट्टी में एक स्पर्धा आयोजित की गई थी और स्टार खिलाड़ी रश्मि कुमारी उक्त स्पर्धा खेलने आई थीं। मैंने रश्मि कुमारी को खेलते देख उनसे प्रेरणा हासिल की। हालांकि शुरू में मुझे काफी परेशानी हुई, क्योंकि कैरम को पहले पुरुषों का खेल माना जाता था, लेकिन मैं अपने भाई के साथ जाने लगी और अपना करियर आगे बढ़ाया। वर्ष 2008 में खिताब जीतने के बाद मुझे फिर पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। काजल कुमारी का चयन 2014 में भारतीय टीम में हुआ। काजल ने कहा कि मैंन रश्मिकुमारी से प्रेरणा जरूर ली, लेकिन आज वह मेरा प्रतिद्वंद्वी है। 

सोशल मीडिया में समय बर्बाद न करे युवा
वर्तमान में युवा वर्ग सोशल मीडिया में व्यस्त हैं, लेकिन काजल कुमारी ने उनसे मोबाइल पर समय बर्बाद नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि एक हद तक सोशल मीडिया में रहना ठीक है, लेकिन युवाओं को इसकी लत से बचने की जरूरत है। युवाओं को अपनी पसंद अनुसार किसी भी खेल में प्रभावी रूप से भाग लेना चाहिए। मौजूदा समय में खेल यह करियर बनाने का एक बहुत बड़ा माध्यम है। 

Created On :   29 Jan 2019 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story