एक ही दिन बिका 15 करोड़ का सोना, जमकर हुई खरीदी

Gold worth 15 crores sold on a single day, fiercely bought
एक ही दिन बिका 15 करोड़ का सोना, जमकर हुई खरीदी
वर्धा एक ही दिन बिका 15 करोड़ का सोना, जमकर हुई खरीदी

डिजिटल डेस्क, वर्धा। इस साल कोरोना नियंत्रित होने के कारण पूरे सराफा बाजार में पिछले साल की तुलना में ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद दिखाई दिया। ग्राहकों ने जमकर खरीदी की। इससे धनतेरस के दिन पूरे सराफा बाजार में 14 से 15 करोड़ रुपए का सोना बिका जबकि चांदी 3 से 4 करोड़ की बिकी। इस साल ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद रहने के कारण सभी सराफा व्यवसायियों में उत्साह दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि पितृमोक्ष अमावस्या के बाद से ही इस बार ग्राहकों ने खरीदारी शुरू की थी। इस कारण कारण इस साल सराफा व्यवसायियों का व्यवसाय अच्छा हुआ है। पिछले साल कोरोना का कहर अधिक रहने के कारण पूरे सराफा बाजार को 10 से 15 करोड़ के आसपास का नुकसान होने की जानकारी सराफा व्यवसायियों ने दी। परंतु इस साल हुए टीकाकरण के चलते कोरोना पर नियंत्रण बना हुआ है और जो पिछले साल सोने के भाव 58 हजार तोला था उसमें भी 10 हजार की गिरावट होने के कारण इस साल की दिवाली पर सराफा बाजार में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आई। जिसके कारण पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छा व्यवसाय होने के कारण सभी सराफा व्यवसायियों ने व्यापार को लेकर संतोष दिखा।

दाम कम होने से बढ़े ग्राहक 

सौरभ ढोमणे, संचालक मनोहर ढोमणे ज्वेलर्स के मुताबिक पिछले साल कोरोना के चलते सोने के भाव बढ़े हुए थे। लोगों के पास पैसे की कमी और सोने के भाव में वृद्धि के चलते पिछले साल ग्राहकी ना के बराबर थी। परंतु इस साल कोरोना कम और सोने के भाव में गिरावट के चलते ग्राहकी इस साल बढ़ी है। 

 

Created On :   3 Nov 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story