- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गोंदिया-भंडारा लोकसभा उपचुनाव: BJP...
गोंदिया-भंडारा लोकसभा उपचुनाव: BJP से हेमंत पटले ने भरा नामांकन, NCP-CONG से मधुकर कुकड़े आज दाखिल करेंगे
डिजिटल डेस्क, भंडारा। गोंदिया-भंडारा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले BJP से हेमंत पटले व NCP-CONG से मधुकर कुकड़े ने नामांकन भरा। BJP उम्मीदवार हेमंत पटले ने शहर के जलाराम मंदिर से हजारों कार्यकर्ताओं की रैली निकालकर शक्तिप्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 2 उम्मीदवारी आवेदन प्रस्तुत किए। आज नामांकन करने की अंतिम तिथि है।
उल्लेखनीय है कि BJP ने राकांपा तथा कांग्रेस से पूर्व मंगलवार को अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया। बुधवार सुबह से ही BJP के हजारों कार्यकर्ता शहर पहुंच रहे थे। दोपहर 12 बजे शहर के जलाराम मंगल कार्यालय से हेमंत पटले की भव्य रैली निकाली। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चुनाव निर्णय अधिकारी अभिमन्यु काले को 2 आवेदन दाखिल किए गए। इस समय चुनाव प्रमुख तथा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य सामाजिक न्याय मंत्री तथा गोंदिया के जिला पालकमंत्री राजकुमार बडोले, BJP के प्रदेश संगठन सचिव डा. उपेंद्र कोठेकर, विधायक अनिल सोले, विधायक चरण वाघमारे, विधायक बाला काशिवार, विधायक विजय रहांगडाले, विधायक संजय पुराम, पूर्व विधायक शिशुपाल पटले, खुशाल बोपचे, बाल अंजनकर, पूर्व विधायक केशव मानकर, भंडारा जिला BJP अध्यक्ष तारीक कुरैशी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रैली में नगराध्यक्ष सुनिल मेंढे, प्रदीप पडोले, धनवंता राऊत, अशोक इंगले, नगराध्यक्ष सोनाली देशपांडे, श्रीमती निलीमा हुमणे, नगराध्यक्ष्य अशोक रहांगडाले, डा. खुशाल बोपचे, प्रकाश मालगावे, दादा टिचकुले, पूर्व विधायक रहांगडाले, रचना गहाने, पूर्व विधायक भजनदास वैद्य, हरीश मोरे, विनोद अग्रवाल, अल्ताफ हमीद, डा. युवराज जमईवार आदि उपस्थित थे।
NCP-CONG से मधुकर कुकड़े आज दाखिल कर रहे हैं नामांकन
सांसद प्रफुल पटेल एवं पूर्व सांसद नाना पटोले ने संयुक्त रूप से पत्र परिषद लेकर राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के नाम की अधिकृत घोषणा की। इस गठबंधन की ओर से चुनाव हेतु तुमसर के पूर्व विधायक मधुकर कुकड़े को अधिकृत उम्मीदवार घोषित करते हुए उनके द्वारा गुरुवार को नामांकन भरे जाने की जानकारी दी गई। वहीं चुनाव के दौरान BJP द्वारा विगत चार वर्षों में की गई गलत व हिटलरशाही नीति को जनता के सामने रखते हुए चुनाव लड़ने की बात दोनों नेताओं ने कही। पत्र परिषद में उम्मीदवार मधुकर कुकड़े, पूर्व विधायक बंडू सावरबांधे, धनंजय दलाल के साथ राकांपा व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Created On :   10 May 2018 1:51 PM IST