कोरोना को लेकर गुड न्यूज : नागपुर में एक भी मौत नहीं, विदर्भ में कम हो रहे संक्रमितों के आंकड़े

Good news about Corona: Not a single death in Nagpur, numbers of infected are decreasing in Vidarbha
कोरोना को लेकर गुड न्यूज : नागपुर में एक भी मौत नहीं, विदर्भ में कम हो रहे संक्रमितों के आंकड़े
कोरोना को लेकर गुड न्यूज : नागपुर में एक भी मौत नहीं, विदर्भ में कम हो रहे संक्रमितों के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले सालभर से कोरोना की त्रासदी झेल रहे जिले के लिए गुड न्यूज है। सालभर बाद शुक्रवार को शहर व जिले में कोरोनो से किसी की मौत नहीं हुई है। इस कारण जिले को बड़ी राहत मिली है। 11 मार्च 2020 को जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था। 5 अप्रैल 2020 को शहर के मेयो अस्पताल में कोरोना बाधित मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद निरंतर नए मरीजों की और मृतकों की संख्या बढ़ती रही है। पिछले साल जुलाई से सितंबर तक पहली लहर चली थी। इसके बाद फरवरी से अप्रैल तक कोरोना की दूसरी लहर आयी। यह लहर पहली से अधिक घातक थी। इस दौरान मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं आदि की कमी पड़ गई। इसके बाद प्रशासन ने कोरोना नियंत्रित करने के लिए जांच बढ़ा दी थी। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया गया। समय पर मरीजों की पहचान कर उनके इलाज पर ध्यान दिया गया। इस कारण मरीजों की और मृतकों की संख्या में कमी आने लगी। मई महीने से कोरोना नियंत्रण में आने लगा। शुक्रवार को 9270 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 7572 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर पद्धति से व 1698 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई। इनमें से 55 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। शहर के 34, ग्रामीण के 20 व जिले के बाहर के 1 सैंपल का समावेश है। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोनाबाधितों की संख्या 476706 हो चुकी है। कोरोना का रिकवरी दर 97.88 फीसदी हो चुकी है। इस दिन कुल 128 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। इसमें शहर के 94 और ग्रामीण के 34 शामिल है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 466588 हो चुकी है। इनमें शहर के 326573 और ग्रामीण के 140015 का समावेश है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1102 है। इनमें शहरके 1019 और ग्रामीण के 83 शामिल है। पिछले 24 घंटे में जिले में एक की मौत दर्ज हुई है। मृतक जिले के बाहर का है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में किसी की मौत नहीं हुई है। ग्रामीण में लगातार छठवें दिन किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 9016 हो चुकी है। इनमें शहर के 5292, ग्रामीण के 2305 और जिले के बाहर के 1419 मृतक शामिल है।

सात जिले में मिले 207 मरीज, 542 हुए स्वस्थ 

विदर्भ के सात जिलों में शुक्रवार को कोरोना के 207 मरीज पाए गए जबकि 542 मरीज स्वस्थ हुए। इस बीच चार जिलों में कुल 10 लोगों की मृत्यु भी हुई। नए मरीजों में अमरावती के 72, भंडारा के 13, चंद्रपुर के 55, गड़चिरोली के 35, गोंदिया के 7, वर्धा के 11 और यवतमाल के 14 मरीज शामिल हैं। जबकि इन्हीं जिलों में क्रमश: 201,9, 113, 57,13,80 और 69 मरीज स्वस्थ हुए। इधर अमरावती में 3, भंडारा में 4, गोंदिया में 1 और वर्धा में 2 इस तरह कुल 10 मरीजों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अकोला, वाशिम, बुलढाणा में 1 मृत, 1,512 एक्टिव केस

अकोला जिले में शुक्रवार को 1 संक्रमित की मौत से मृतकों की कुल संख्या 1,118 तथा 35 नए संक्रमित मिलने से कुल मरीज बढ़कर 57,356 हो गए हैं। 92 के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक हो चुके लोगों की संख्या 55,240 हो गई है। 998 एक्टिव मरीजों पर इलाज जारी है।

बुलढाणा जिले में शुक्रवार को 53 नए संक्रमित बढ़ने से कुल मरीज 86,186 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना से कोई नयी मौत न होने से मृतकों का आंकड़ा 653 पर स्थिर रहा। 48 लोगों के स्वस्थ होने से अब ठीक हो चुके लोगों की संख्या 85,449 पर पहुंच गई है। 96 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

वाशिम जिले में शुक्रवार को 25 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41,186 हो गई है। 78 लोगों के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक होने वालों की संख्या 40,155 हो गई है। जिले में कोरोना से कोई नई मौत न होने से मृतकों का आंकड़ा 612 पर ही स्थिर रहा। 418 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 


 

 

 

Created On :   18 Jun 2021 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story