अच्छी खबर: छह मेंं से चार जांच रिपोर्ट नेगेटिव, दो का इंतजार

Good news: four out of six investigation reports are negative, two awaited
अच्छी खबर: छह मेंं से चार जांच रिपोर्ट नेगेटिव, दो का इंतजार
अच्छी खबर: छह मेंं से चार जांच रिपोर्ट नेगेटिव, दो का इंतजार



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा शनिवार को चार और रविवार को दो लोगों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। इनमें से रविवार को चार लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेगेटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली है। रविवार सुबह डॉ.बिन्द्रा और एक अधिकारी के ब्लड सेम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आनंद हॉस्पिटल की दो स्टाफ नर्स समेत चार लोगों के ब्लड सेम्पल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। लैब से जांच के बाद रविवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं रविवार सुबह डॉ.बिन्द्रा समेत एक अधिकारी के ब्लड सेम्पल जबलपुर भेजे गए है। दोनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पिता-पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद अभी तक भेजे गए सभी सेम्पल नेगेटिव आए है।

 

Created On :   5 April 2020 6:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story