अच्छी खबर: लालबाग की युवती समेत पांच की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

Good news: investigation report of five including Lalbaghs girl, negative
अच्छी खबर: लालबाग की युवती समेत पांच की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
अच्छी खबर: लालबाग की युवती समेत पांच की जांच रिपोर्ट नेगेटिव


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती लालबाग की एक युवती समेत पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार देर शाम युवती समेत अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।  
सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक, लालबाग की एक युवती के अलावा इकलहरा, शिवपुरी और परासिया से आए संदिग्धों के स्वाव सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। रविवार देर शाम सभी पांच लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी को एहतियात के तौर पर फीमेल सर्जिकल आईसीयू में भर्ती रखा गया है। मौसमी बीमारी का इलाज करने के बाद सभी मरीजों को होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा।
आज फिर भेजा जाएगा रमेश का स्वाव सेंपल-
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि रमेश का स्वाव सेंपल सोमवार को एक बार फिर भेजा जाएगा। शनिवार को भेजे गए स्वाव सेंपल की रिपोर्ट किसी कारणवश नहीं आई है। विशेषज्ञों ने सोमवार को एक बार फिर रमेश का स्वाव सेंपल बुलाया है। वहीं पॉजिटिव दंपती का स्वाव सेंपल 14 दिन बाद 22 मार्च को जांच के लिए भेजा जाएगा।

Created On :   19 April 2020 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story