माल पहुंचा नहीं, कंपनी के खाते में जमा हुए करोड़ों रुपए, खाता सीज

Goods not arrived, crores of rupees deposited in companys account
माल पहुंचा नहीं, कंपनी के खाते में जमा हुए करोड़ों रुपए, खाता सीज
माल पहुंचा नहीं, कंपनी के खाते में जमा हुए करोड़ों रुपए, खाता सीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानिर्मिती और एक स्टील कंपनी के बीच सवा दो करोड़ रुपए का विवाद थाने पहुंच गया है। बिना माल पहुंचाए ही कंपनी के खाते में महानिर्मिती ने 2 करोड़ 27 लाख 10 हजार रुपए का चेक जमा कर दिया। इसके बावजूद जब माल नहीं पहुंचा, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मामला थाने जा पहुंचा। घटित प्रकरण से करोड़ों रुपए की सरकारी राशि गबन करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को निहाल स्टील कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कंपनी का खाता सीज कर दिया गया है। 

सहायक अभियंता की लापरवाही
बीड़ जिला के परली स्थित न्यू. विद्युत केंद्र में लोहा सप्लाई करने का ठेका नागपुर में निहाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। नियमानुसार माल पहुंचने के बाद कंपनी को धनादेश मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। माल पहुंचने के पूर्व ही महानिर्मिती के सहायक अभियंता आरए पेठे ने कंपनी को 2 करोड़, 27 लाख 10 हजार 502 रुपए के 22 चेक दे दिए हैं। ये चेक 21 जुलाई 2018 को कंपनी के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में जमा भी कर दिए गए हैं। इसके बाद भी निहाल स्टील कंपनी ने माल नहीं पहुंचाया है। इस घटना से महानिर्मिती के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। 

चेक गायब तो नहीं हुए
आखिरकार माल पहुंचने के पूर्व ही कंपनी के खाते में करोड़ों रुपए के चेक पहुंचे कैसे, यह जांच का विषय है। यह भी संदेह व्यक्त  किया जा रहा है कि कहीं चेक अभियंता पेठे के हाथ से गायब या चोरी तो नहीं हुए हैं। इससे प्रकरण को लेकर विभाग के अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। चेक कंपनी के खाते में जमा होने से पुलिस ने कंपनी का खाता सीज कर दिया है। प्रकरण में कंपनी के संचालक, अधिकारी और कर्मचारी भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं। प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   19 Aug 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story