गोधनी में स्टील लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी

Goods train carrying steel derails in Godhni
गोधनी में स्टील लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी
नागपुर गोधनी में स्टील लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्टील लेकर जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना शनिवार सुबह की है। गाड़ी कॉर्ड लाइन पर रहने से मुख्य मार्ग का ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों को जानकारी मिलते ही सुधार कार्य शुरू किया गया। लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को पूर्ववत किया गया। जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के गोधनी स्टेशन के पास कॉर्ड लाइन से स्टील लेकर बल्लभगढ़ जा रही एक मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस कारण वैगन में रखे स्टील के राउंड भी नीचे गिर गए। घटना कॉर्ड लाइन पर होने से यातायात प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन मध्य रेलवे नागपुर मंडल के खाते में एक ओर डिरेलमेंट की घटना शामिल हो गई।  

Created On :   13 Nov 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story