- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुगंधित तंबाकू सहित 1.15 लाख रुपए...
सुगंधित तंबाकू सहित 1.15 लाख रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वांजरा बस्ती भिलगांव रोड पर नबियन मस्जिद के पास एक गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने पैकिंग मशीन, वजन-काटा व प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू सहित 1.15 लाख का माल जब्त किया। क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार दस्ते को गत 31 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि, भिलगांव रोड पर नबियन मस्जिद के पास टीन शेड के गोदाम में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू रखी गई है। मो. साजिद मो. इस्माइल ने किराए से यह गोदाम लिया है। दस्ते ने छापा मारा और विविध प्रकार की सुगंधित तंबाकू, मिक्सर मशीन, वजन-काटा, पैकिंग मशीन जब्त कर माल अपने कब्जे में लिया। दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सारीन दुर्गे, सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज सुरोशे, सहायक पुलिस निरीक्षक बद्रीनारायण तांबे, हवलदार समाधान गीते, प्रमोद धाेटे, विनाेद गायकवाड़ व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   2 Jan 2022 7:02 PM IST