- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो मकानों से 3.30 लाख रुपए का माल...
दो मकानों से 3.30 लाख रुपए का माल चोरी, वाठोड़ा और कोतवाली थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. दो मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब 3 लाख 30 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए। घटना वाठोड़ा और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। मानव शक्ति ले-आउट, खरबी निवासी स्नेहल अशोक चांदेकर (31) ने वाठोड़ा थाने में चोरी की शिकायत की है। स्नेहल परिवार के साथ अपने चाचा के घर तांडापेठ भोजन करने गई थी। रात में भोजन करने के बाद वह चाचा के घर में रुक गई। दूसरे दिन सुबह 6 बजे जब वह अपने घर लौटी तब मकान का ताला टूटा हुआ और घर में सामान बिखरा दिखा। 8-9 सितंबर के दरमियान चोर मुख्य दरवाजे का कुंड़ी तोड़कर घर में घुसा और बेडरूम में रखी अलमारी से सोने के गहने सहित करीब 1.28 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। दूसरी घटना में बर्डे वाड़ा, आयचित मंदिर रोड, महल निवासी अश्लेषा आशीष बर्डे (44) ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत की है। अश्लेषा के यहां 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच चोरी की घटना हुई। बेटे का जन्मदिन होने के कारण उसने अलमारी से सोने की चेन, दो अंगूठी निकाली, लेकिन कार्यक्रम में देर न हो इसलिए अलमारी को लॉक करना भूल गई। इसका फायदा उठाकर चोर ने बेडरूम में घुसकर नकद 5,500 रुपए व सोने के गहने सहित 2 लाख 1 हजार 200 रुपए का माल चुरा लिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   11 Sept 2022 6:14 PM IST