- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुंडों ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से...
गुंडों ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक कारों के कांच फोड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुरेंद्रगढ़ में एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया है । यहां बुधवार की रात गुंडों ने जमकर आतंक मचाया। क्षेत्र में गुंडों ने आधा दर्जन से अधिक कारों को निशाना बनाते हुए शीशे फोड़ डाले इससे कार मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है । इस बारे में सूचना मिलने पर गिट्टी खदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिटटी खदान के सुरेंद्र नगर क्षेत्र में बुधवार की रात गुंडों ने आधा दर्जन से अधिक कारों की तोड़फोड़ कर तबाही मचाई । बताया जाता है कि गुंडों के इस आतंक से क्षेत्र के नागरिकों में खासकर कार मालिकों में बेहद डर बना हुआ है । क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में तथाकथित गुंडों को कुछ पुलिस वालों का शह मिला है जिसके चलते वे क्षेत्र में एक बार फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सुमित ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन उसके साथी इस इलाके में अभी भी आतंक मचा रहे हैं ।
क्षेत्र में घर के सामने खड़ी कारों को निशाना बनाने वाले शातिर बदमाशों की तलाश खदान पुलिस कर रही है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने जिन कारों को निशाना बनाया है वह घर के सामने सड़क किनारे खड़ी हुई थी । इन कारों को निशाना बनाने वाले बदमाशों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है। इन बदमाशों ने कुछ नागरिकों से भी उलझने की कोशिश की लेकिन उनके चेहरे पर नकाब होने के कारण नागरिक उन्हें पहचान नहीं पाए । बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया गया लेकिन वे भागने में सफल हो गए । गौरतलब है कि इसके पहले नागपुर शहर के गणेशपेठ, कोतवाली और तहसील क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इन घटनाओं के आरोपी पकड़े नहीं गए थे इसी तरह की घटना जरीपटका और लकड़गंज क्षेत्र में भी हुई थी गणेशपेठ पुलिस ने दो आरोपियों को कारों के कांच फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसका क्षेत्र के नागरिकों ने उस समय कड़ा विरोध किया था।
Created On :   2 Jan 2020 12:41 PM IST