- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Gopichandra newly joined BJP will fight election with Ajit Pawar in Baramati
दैनिक भास्कर हिंदी: बारामती में अजित पवार का मुकाबला करेंगे बीजेपी का दामन थामने वाले गोपीचंद्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) से इस्तीफा देने वाले गोपीचंद पडलकर ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को वानखडे स्टेडियम के गरवारे क्लब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी गोपीचंद भाजपा में शामिल हुए। अब गोपीचंद पुणे की बारामती सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतारने का फैसला किया। गोपीचंद को धनगर समाज का प्रभावशाली नेता माना जाता है। बारामती सीट पर धनगर समाज के मतदाताओं की तादाद काफी है। गोपीचंद की घर वापसी से भाजपा को राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजित के खिलाफ बड़ा चेहरा मिल गया है। सूत्रों के अनुसार गोपीचंद विधानसभा चुनाव हार जाते हैं तो भाजपा ने उन्हें विधान परिषद में भेजने का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा है कि गोपीचंद बारामती सीट से चुनाव लड़े। उन्हें बारामती सीट से उतार कर इस बार हम वहां पर चुनाव जीतकर दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे लाड़ले गोपीचंद वापस अपने घर में लौट आए हैं। गोपीचंद मेरे अत्यंत करीबी मित्र हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में वीबीए से लड़ने का फैसला किया तो मुझे दुख हुआ। लेकिन चुनाव में अपनी ताकत को साबित किया है।
वंचित बहुजन आघाडी छोड़ भाजपा में हुए पडलकर शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि आघाडी सरकार के समय गोपीचंद को राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश की गई। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। लेकिन गोपीचंद ऐसे व्यक्ति है, उनको कोई मुकदमा रोक नहीं सकता है। इससे पहले वीबीए के टिकट पर गोपीचंद ने सांगली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। गोपीचंद ने तीन लाख से अधिक वोट हासिल किए थे। इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि धनगर आरक्षण का मामला अदालत में सुनवाई के अंतिम चरण में है। यह फैसला आने के बाद धनगर समाज के आरक्षण का मामला भी सुलझ जाएगा।
कांग्रेस विधायक पावरा बने भाजपाई, अमरीश पटले भी करेंगे प्रवेश
धुलिया की शिरपुर सीट से कांग्रेस के विधायक काशिराम पावरा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश शामिल हो गए हैं। उनके साथ शिरपुर तहसील के कांग्रेस अध्यक्ष प्रभाकर चव्हाण भी भाजपा में शामिल हुए। पावरा और चव्हाण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य अमरीश पटेल के समर्थक हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि पटेल भी अगले दो से तीन दिनों में पार्टी में प्रवेश करेंगे। भाजपा में शामिल होने वाले पावरा पार्टी के टिकट पर शिरपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पावरा ने कहा कि पांच सालों में मुख्यमंत्री ने जो काम किया उससे प्रभावित होकर मैंने भाजपा में प्रवेश किया है।
मुख्यमंत्री आप जिसको हाथ लगाएंगे वह विधायक बन जाएगा- गोपीचंद
भाजपा में शामिल होने के बाद गोपीचंद ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब अब आपकी ताकत इतनी है कि आप जिसको हाथ लगाएंगे वह विधायक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस नाम का गॉड गिफ्ट दिया है। उन्होंने प्रदेश को नई दिशा दी है। इस दौरान गोपीचंद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अजित का नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक नोटिस (ईडी) मिलने पर लोग रो रहे हैं। साल 2014 के पहले मुझे मंगलसूत्र चोरी के आरोप में चार-चार महीने तक जेल में रखा गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री व मंत्री के नाम का रोचक विश्लेषण,राकांपा नेता का कथन घूम रहा सोशल मीडिया पर
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटे पार्थ के लिए मैदान में उतरे अजित पवार- उम्मीदवारी पर रहे मौन
दैनिक भास्कर हिंदी: राज ठाकरे से मिले अजीत पवार, कांग्रेस के विरोध पर होगा छुपा गठबंधन !
दैनिक भास्कर हिंदी: ACB ने कहा -अजित पवार ही सिंचाई घोटाले के लिए जिम्मेदार
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला : हाईकोर्ट ने कहा- एसीबी चार सप्ताह में अजित पवार की भूमिका स्पष्ट करे