- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर : जंगल बचाने सोशल...
नागपुर : जंगल बचाने सोशल कान्ट्रैक्ट मिशन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। आग से गोरेवाड़ा फारेस्ट का 50 एकड़ का क्षेत्र तबाह होने के बाद प्रशासन की नींद खुलती दिखाई दे रही है । गोरेवाड़ा परियोजना प्रबंधन ने जंगल की आग पर रोक लगाने जनजागरण शुरू किया है। अभियान के तहत आसपास की बस्तियों में सोशल कान्ट्रैक्ट मिशन का शुभारंभ किया गया है।
बस्तियों में सोशन कान्ट्रैक्ट अभियान किया शुरू
गोरेवाड़ा के जंगल में बीते डेढ़ माह के भीतर तीन बार बड़ी आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अब गोरेवाड़ा परियोजना प्रबंधन की ओर से जंगल से लगे इलाकों के गांव और बस्तियों में सोशल कॉन्ट्रैक्ट अभियान शुरू किया है। सोशल कॉन्ट्रैक्ट अर्थात समाज संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को परियोजना संबंधी जानकारी देने के साथ ही शरारती तत्वों द्वारा आगजनी करते देख सूचना देने आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंगलवार को गोरेवाड़ा बस्ती में कार्यक्रम आयोजित कर समन्वय साधने की पहल शुरू की गई है।गोरेवाड़ा परियोजना के विभागीय प्रबंधक नंदकिशोर काले ने बताया कि गोरेवाड़ा के जंगल में आगजनी को बाहरी व्यक्तियों द्वारा अंजाम देने की घटनाएं हो चुकी हैं। परियोजना के तहत जंगल से सटे गांव व बस्तियों में लोगों के साथ सोशल कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर संवाद कायम करने की पहल शुरू की है।
50 हेक्टेयर जला जंगल
चार दिन पूर्व लगी आग में प्राथमिक सूचना के आधार पर 35 हेक्टेयर जंगल के जलने की खबर सामने आई थी, लेकिन मंगलवार को अाधिकारिक तौर पर जानकारी मिली कि, 50 हेक्टेयर जंगल इस आगजनी में खाक हो चुका है। बता दें कि जिस तरह पौधारोपण के बाद उसके संरक्षण की जिम्मेदारी होती है उसी तरह जंगल को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है लेकिन विगत दिनों आग की घटनाओं से प्रशासन सकते में आ गया है।
29 में से 21 किलोमीटर फायर लाइनिंग तैयार
गोरेवाड़ा के जंगल को आगजनी से बचाने के लिए फायर लाइनिंग की प्रक्रिया की जा रही है। जंगल में कुल 29 किलोमीटर की फायर लाइन तैयार की जानी है, इसमें से 21 किलोमीटर की फायर लाइन तैयार हो चुकी है। सड़क से लगे इलाकों को छोड़ अन्य स्थानों पर भी फायर लाइन तैयार की जा रही है।
Created On :   25 Jan 2018 2:35 PM IST