- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गंभीर ब्रेन इंज्युरी के बाद भी मिले...
गंभीर ब्रेन इंज्युरी के बाद भी मिले 95.6%, विपरीत परिस्थितियों के बाद मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाखी मोर ने गंभीर ब्रेन इंज्युरी के बाद भी 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 2017 में रोड एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर हेड इंज्युरी हुई थी। काेमा में भी रहीं। ट्रीटमेंट के बाद अब थोड़ी ठीक हुई हैं, लेकिन राइट साइड पेरेलाइज्ड है। 12वीं की परीक्षा में इनका पेपर राइटर ने दिया। पाखी का ट्रीटमेंट चल रहा है। मेडिसिन के कारण दिन में 8 से 10 घंटे सोना पड़ता। रोज थोड़ा-थोड़ा करके इन्होंने सिलेबस पूरा किया। पाखी के पिता पाखी को पूरी तरह इंडेपेंडेंट बनाना चाहते हैं और एक ऐसे कॉलेज में भर्ती करवाना चाहते हैं, जहां फैमिलियर माहौल हो और वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो सके। पाखी ने कहा-2-3 घंटे पढ़ाई करती थी। मुझे सबसे ज्यादा साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस पसंद हैं, लेकिन ज्यादा नंबर लॉजिक में आए हैं। मैंने किसी भी विषय को कठिन समझकर नहीं पढ़ा। सभी विषयों को बराबर समय दिया था। डेली 2-3 घंटे पढ़ाई करती थी और पढ़ाई से ब्रेक लेने के लिए मैं फिक्शन नॉवेल पढ़ती थी। आगे क्या करना है, मैंने साेचा नहीं है, लेकिन क्लेट की परीक्षा दी है। रिजल्ट आने के बाद निश्चित करूंगी क्या करना है।य राइटर को जाता है। मैंने पढ़ाई तो ऑडियो-विजुअल सुनकर की, लेकिन पास होने के लिए कॉपी में लिखा होना जरूरी है। मेरे राइटर के कारण आज मुझे अच्छे प्रतिशत प्राप्त हुए हैं। मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हूं।
मनपा स्कूल से गुलफशा यास्मीन ने किया टॉप
उधर मनपा के स्कूल में 12वीं कक्षा में 81 फीसदी अंक लाकर गुलफशा यास्मीन ने अपना नाम टॉपर में दर्ज करवा लिया। साथ ही यह भी साबित कर दिया कि मनपा के विद्यार्थी किसी से कम नहीं है। नागपुर 12वीं तक के मनपा के 4 स्कूल है। यास्मीन कॉमर्स की विद्यार्थी है। परीक्षा परिणाम आने के बाद मनपा कार्यालय में महापौर नंदा जिचकार ने मनपा स्कूल का नाम रोशन करने वाली विद्यार्थी का सत्कार कर शुभकामनाएं दीं। मनपा के विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑर्ट शाखा में पहला स्थान 76.46 फीसदी अंक लेकर तहसीन बाने शफुद्दीन ने, दूसरा स्थान 74.76 अंक लेकर सकीना निसा सैय्यद आबिद अली ने और तीसरा स्थान 72.15 अंक लेकर हिना कौसर ने हासिल किया। विशेष बात यह है कि तीनों विद्यार्थी मनपा के एम.ए.के. आजाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय के हैं। कॉमर्स शाखा में एम.ए.के आजाद उर्दू स्कूल में पहला स्थान के साथ ही मनपा के स्कूल में पहला स्थान 81 फीसदी अंक लाकर गुलफशा यास्मीन ने हासिल किया। आजाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय की झबीना परबीन और ताजाबाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय के शहबाज अहमद शब्बीर अहमद दोनों ने 73.23 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर 72.76 फीसदी अंक एम.ए.के.आजाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय की अल्फीशा अंजूम रहीं।
इन्होंने भी मनवाया लोहा
दिव्यांग विद्यार्थियों में ताजाबाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय की समीन काजी जमीरउद्दीन ने आर्ट शाखा में 67 फीसदी अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवा लिया और साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कनिष्ठ महाविद्यालय के सुशश गुणसेट्टीवार को विज्ञान शाखा में 60 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कनिष्ठ महाविद्यालय में विज्ञान शाखा की विद्यार्थी प्रीति ब्राम्हणकर ने 59.23 फीसदी अंक लिए।
बारहवीं स्टेट बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी
कामठी तहसील का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 81.20 प्रतिशत रहा। इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। तहसील के केवल एक महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। कामठी तहसील में 2349 लड़कों व 1719 लड़कियां इस प्रकार कुल 4048 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1802 लड़के (77.37) व 1479 लड़कियां (86.04) इस प्रकार कुल 3281 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसका प्रतिशत 81.20 रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष तहसील का परीक्षा परिणाम 8 प्रतिशत कम रहा।
पारशिवनी तहसील का परिणाम 76.44 प्रतिशत
पारशिवनी तहसील में कुल 1108 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 847 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुई। इस प्रकार तहसील का कुल परीक्षा परिणाम 76.44 प्रतिशत रहा। तहसील की विभिन्न स्कूलों का परिणाम इस प्रकार रहा। हरिहर आर्ट, कामर्स जूनियर कालेज पारशिवनी के विज्ञान शाखा का परीक्षाफल 92.55 प्रतिशत रहा। कला विभाग का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत, वाणिज्य शाखा का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा। लालबहादुर शास्त्री कालेज बाबूवाडा पारशिवनी के विज्ञान शाखा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कला शाखा का परिणाम 95.23 प्रतिशत रहा। केसरीमल पालीवाल कालेज पारशिवनी के विज्ञान शाखा का परीक्षाफल 97.89 प्रतिशत, कला शाखा का परीक्षाफल 63.38 प्रतिशत, वाणिज्य शाखा का परीक्षाफल 84.72 प्रतिशत, धर्मराज जूनियर कालेज कन्हान के विज्ञान शाखा का 96.15 प्रतिशत, राष्ट्रीय आदर्श कला विद्यालय कन्हान के कला शाखा का परिणाम 69.44 प्रतिशत, साईंबाबा अनुदानित आदिवासी आश्रमशाला टेकाडी के विज्ञान शाखा का 37.93 प्रति., कला विभाग से 20 में से 30 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत 66.66 रहा।
रामटेक तहसील का परिणाम 82.10 प्रतिशत
रामटेक तहसील का कुल परिणाम 82.10 % रहा। तहसील में कुल 2062 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें से 1693 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें प्रावीण्य प्राप्त 36, प्रथम श्रेणी में 327, द्वितीय श्रेणी में 1166 और पास श्रेणी में 164 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। तहसील में विज्ञान संकाय का परिणाम 90.04 प्रश., कला शाखा का 75.84 और काॅमर्स संकाय का 96.45 और एमसीवीसी संकाय का परिणाम 84.28 प्रश. रहा। समर्थ कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्रा आकांक्षा हिंगे ने 92 प्रश अंक लेकर तहसील में अव्वल रहीं। कला संकाय में आदर्श वाद्यालय की छात्रा संचिता आकरे 77.07 प्रश., एमसीवीसी में समर्थ की पल्लवी वंजारी ने 83.85 प्रश अंक लेकर सफल रही। काॅमर्स में तिडके महाविद्यालय की पायल शिवणे 85.23 प्रश लेकर तहसील में अव्वल रहीं। उल्लेखनीय है कि, चारों संकाय में लड़कियां ही अव्वल रही हैं।
अमरीना बनो सिद्दीकी प्रथम
खापरखेड़ा में विज्ञान शाखा में कुल 234 में से 205 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। जिसका परीक्षाफल 87.60 प्रतिशत रहा। कला शाका का परीक्षाफल 88.64 प्रतिशत रहा। विज्ञान शाखा में अमरीना बनो सिद्दीकी ने 445 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जिसका प्रतिशत 68.66 रहा। दूसरा स्थान धनश्री कटारे ने प्राप्त किया उन्हें 433 अंक मिले जिसका प्रतिशत 66.60 रहा। तीसरे स्थान पर सारंग झाडे रहा। उन्होंने 432 अंक प्राप्त कर उनका परीक्षाफल 66.50 रहा। वहीं कला शाखा में विद्यालय का परीक्षाफल 88.46 प्रतिशत रहा। वैभव सरोदे ने 63.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर दामिनी चौधरी को 62.5 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे स्थान पर वैष्णवी कनोजे रहीं। उन्होंने 62 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सावनेर में मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार
सारस्वत साइंस, कामर्स महाविद्यालय का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 96.03 प्रतिशत रहा। इसमें साइंस का 96.03 एवं कामर्स का परीक्षा परिणाम 90.90 प्रश रहा।
कलमेश्वर तहसील का परीक्षा परिणाम 81.43 प्रतिशत
कलमेश्वर तहसील का 12वीं का परिणाम 81.43 रहा। कला शाखा में लक्ष्मी पांडे, विज्ञान में दुर्गा पांडे और वाणिज्य में स्वाति राऊत ने बाजी मारी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नागपुर विभागीय शिक्षा मंडल ने मंगलवार को कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित किया। कलमेश्वर तहसील का परीक्षा परिणाम 81.43 प्रतिशत रहा। कुल 1524 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 1241 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
Created On :   29 May 2019 5:25 PM IST