- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एक दिन पहले ही शुरु हो गया गोटमार...
एक दिन पहले ही शुरु हो गया गोटमार का खेल, बरसाए पत्थर , एक दर्जन से अधिक घायल

-जनता कफ्र्यू और समझाइश के बाद भी नहीं थमी पत्थरबाजी
डिजिटल डेस्के छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने बैठक लेकर स्थानीय लोगों से समन्वय बनाते हुए परंपरागत गोटमार मेले को सांकेतिक रुप से मनाने का निर्णय लिया था। प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर उस समय पानी फिर गया, जब एक दिन पहले ही मंगलवार को दोपहर बाद से गोटमार खेल स्थल पर जमकर पत्थरबाजी शुरु हो गई। बिना किसी झंडे के पांढुर्ना और सावरगांव पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। सावरगांव पक्ष के लोग पत्थरबाजी करते हुए गुजरी की ओर रामचंद्र प्राथमिक स्कूल तक आ गए। करीब ढाई घंटे चली पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
एक सप्ताह से स्थानीय प्रशासन पोला और गोटमार मेले के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ इक_ ना हो, इस बात पर वर्किंग कर रहा है। जिला कलेक्टर-एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक लेकर कार्ययोजना भी बनाई। जिसके तहत मंगलवार और बुधवार को जनता कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया गया। परंतु मंगलवार की दोपहर जिला स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सारी कार्ययोजना ध्वस्त हो गई। लोगों ने दोपहर होते ही पोला उत्सव मनाने के बजाय गोटमार शुरू कर दी।
पोला स्थलों पर जुटी भीड़ :
बैठकों में तय किया गया था कि इस साल पांढुर्ना शहर में पोले को लेकर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा। दोपहर तक कहीं भी पोले को लेकर भीड़ इक_ा नहीं हुई। इसके अलावा कहीं भी सार्वजनिक रूप से पोले का उत्सव नहीं हुआ। परंतु पुराने भोपाल रोड पर बड़ी पुलिया से जयस्तंभ तक कुछ लोगों ने तोरण बांध कर तोड़ी। यहां शाम चार बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग इक_ा हुए। पुलिस और जनता कफ्र्यू के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इक_े हुए। लोगों की इस भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई।
बंद कमरे में बैठक, प्रशासन ने बनाई कार्ययोजना
गोटमार मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बंद कमरों में ही बैठकें ली। पहले कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में मंत्रणा की। इसके बाद एसडीएम और एसडीओपी ने नगर पालिका के सभाकक्ष में अन्य अधिकारियों की बैठक की। बैठक में गोटमार मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। एक तरफ प्रशासन बैठकें ले रहा था, वहीं दूसरी तरफ शहर के लोगों ने दोपहर बाद गोटमार शुरू कर दी।
Created On :   18 Aug 2020 8:02 PM IST