- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘सरकार’ भी बकाएदार : सूची में...
‘सरकार’ भी बकाएदार : सूची में प्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों के नाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में ‘माननीयों’ की राजनीतिक दौड़ आरंभ हो गई है, लेकिन अब सरकारी रविभवन का उपयोग करने के दौरान बकाया किराया भरकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना पड़ेगा। रवि भवन के बकाया किराया सूची में टॉप पर गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटील हैं, जिन पर 35 हजार 100 रुपए बकाया है। दूसरे नंबर पर राज्य के पशुपालन, डेयरी विकास व मत्स्य विकास मंत्री महादेवराव जानकर हैं, जिन्हें 33 हजार रुपए किराया चुकाना है। तीसरे नंबर पर उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े हैं, जिन पर 23 हजार 800 रुपए बकाया है। आचार संहिता के बाद बकाया की सूचना मिलते ही पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सबसे पहले रवि भवन की बकाया राशि का भुगतान किया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने रवि भवन में स्थायी रूप से एक कॉटेज ले रखी थी, जिस वजह से उन्होंने 4 लाख 78 हजार रुपए का भुगतान किया। वहीं, दूसरे नंबर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हैं, जिन्होंने 2 लाख 15 हजार का भुगतान किया। सबसे कम बकाया आशीष सेलार का 100 रुपए था, जिन्होंने तत्काल भुगतान कर दिया
बकाएदारों की सूची
नाम बकाया राशि
एकनाथ शिंदे 19,300
चयनसुख संचेती 14,100
संजय राठौर 12,100
प्रवीण पोटे 11, 800
दिवाकर रावते 10,100
रामदास कदम 8700
बाबाराव लोणीकर 6300
सदाभाऊ खोत 5900
रामशंकर शिंदे 5100
जमाल सिद्दीकी 4500
प्रकाश मेहता 4300
गिरीश महाजन 3800
विजय देशमुख 3500
दीपक केसरकर 2100
पंकजा मुंडे 2000
संजय धोत्रे 1900
बाला साहब देवतले 1700
दीपक सावंत 1600
अविनाश महतेकर 1600
गिरीश बापट 500
राधाकृष्ण विखे पाटील 200
Created On :   25 Sept 2019 2:23 PM IST