सरकारी कर्मचारियों को कोर्ट में बयान देने की ट्रेनिंग देगी मनपा

Government employees will get training for give statements in court
सरकारी कर्मचारियों को कोर्ट में बयान देने की ट्रेनिंग देगी मनपा
सरकारी कर्मचारियों को कोर्ट में बयान देने की ट्रेनिंग देगी मनपा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सरकारी कर्मचारियों को कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे कई मामले आ जाते हैं जिसमें उनका बयान अहम हो जाता है। ऐसे में कभी जानकारी का अभाव तो कभी तकनीक की वजह से छवि पर असर पड़ता है। इसी समस्या का हल निकालते हुए महानगरपालिका अपने कर्मचारियों को कोर्ट में बयान देने की ट्रेनिंग देगी। 

मंगलवार को विधि विशेष समिति की बैठक मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति सभागृह में हुई। बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई। विधि विशेष समिति सभापति मीनाक्षी तेलगोटे ने कहा कि मनपा के कर्मचारियों को न्यायालय में कैसे बयान दिया जाए, कानूनी धाराओं का कैसे उपयोग किया जाए सहित अन्य कानूनी संदर्भ में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम अंतर्गत सेक्शन 81-ब अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई बाबत नियमावली करने के संदर्भ में बाजार विभाग व स्थावर विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। चर्चा के बाद नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम अंतर्गत आयुक्त को निजी सड़कों के बाबत नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें सार्वजनिक के रूप में घोषित करने के बारे चर्चा की गई। बैठक में समिति सदस्य महेश महाजन, अभिरुची राजगिरे, जितेंद्र घोडेस्वार, मनपा के अभियोक्ता वी.डी. कपले, बाजार अधीक्षक दिनकर उमरेडकर, स्थावर विभाग के स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक राजेश सोनटक्के उपस्थित थे।

 

Created On :   4 Oct 2017 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story