तेंदूपत्ता खरीद के लिए सरकार ने तय की दर, वन विभाग ने जारी किया शासनादेश 

Government fixed rate for purchase of tendu leaf, Forest Department issued a mandate
तेंदूपत्ता खरीद के लिए सरकार ने तय की दर, वन विभाग ने जारी किया शासनादेश 
तेंदूपत्ता खरीद के लिए सरकार ने तय की दर, वन विभाग ने जारी किया शासनादेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने साल 2021 के तेंदूपत्ता सीजन के लिए सरकारी और निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए दर को मंजूरी दी है। मंगलवार को सरकार के वन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार राज्य सरकार ने गडचिरोली के भामरागड, सिरोंचा, आलापल्ली, वडसा समेत जिले के सभी वन विभाग के लिए सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी दर 3100 रुपए प्रति मानक बोरा तय किया है। जबकि गडचिरोली में निजी भूमि से तेंदूपत्ता की तोड़ाई पर दर 3150 रुपए प्रति मानक बोरा देना होगा। गडचिरोली को छोड़कर चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल और अमरावती समेत विदर्भ के सभी वन क्षेत्र के लिए सरकारी भूमि पर तेंदूपत्ता खरीदने पर दर 2270 रुपए प्रति मानक बोरादेना पड़ेगा। जबकि निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए दर 2320 रुपए प्रति मानक बोरा तय की गई है। औरंगाबाद, नाशिक, धुलिया, ठाणे, पुणे और कोल्हापुर जिले के वन क्षेत्रों में सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीद दर 2050 रुपए प्रति मानक बोरा और निजी भूमि से खरीद दर 2100 रुपए प्रति मानक बोरातय की गई है। 
 

Created On :   17 Nov 2020 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story