- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government formation expected next week, Pawar will meet Sonia
दैनिक भास्कर हिंदी: अगले हफ्ते सरकार गठन की उम्मीद, भाजपा-शिवसेना में गतिरोध बरकारार, सोनिया से मिलेंगे पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की दिशा में गतिरोध बरकरार है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की। राकांपा विधायक दल के नेता अजित पवार ने बताया कि आगामी 4 नवंबर, सोमवार को पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। राज्य में सरकार बनाने में कांग्रेस-राकांपा की भूमिका पर सभी की निगाहे हैं। शिवसेना कांग्रेस-राकांपा के समर्थन से अपनी सरकार बना सकती है। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस दो फाड़ हो गई है। पार्टी के कुछ नेता शिवसेना को समर्थन देने की वकालत कर रहे तों कुछ इसे पार्टी के लिए नुकसानदायक मान रहे।
शनिवार को भाजपा में बैठकों का दौरा चला जबकि शिवसेना का आक्रामक रुख कायम रहा। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया है कि 6 नवंबर तक नई सरकार का गठन हो जाएगा। शनिवार को भाजपा-शिवसेना महायुति में शामिल छोटे दलों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने शनिवार की दोपहर प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय संगठन मंत्री बी सतीश और प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री विजय पुराणिक के साथ एक घंटे तक बैठक की। हालांकि पाटील ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बैठक के बाद पाटील मुख्यमंत्री आवास वर्षा के लिए रवाना हो गए।
शिवसेना सत्ता से एक कदम दूरः राउत
इस बीच शिवसेना की तरफ से मोर्चा संभाल रहे सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भाजपा के सहयोग के बगैर हम सरकार बनाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा सबसे बड़ा दल है, इस लिए सरकार बनाने का पहला मौका उसे मिलना चाहिए पर यदि वे सरकार नहीं बना सके तो शिवसेना सरकार गठन करेगी। हमारे पास शिवसेना को समर्थन देने वालों के पत्र हैं। उन्होंने दावा कि शिवसेना 145 का जादुई आकड़ा जुटा लेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। इस लिए आखिरी पल तक गठबंधन धर्म निभाएगी।
शिवसेना को समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र
इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कहा है कि भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए पार्टी को शिवसेना का समर्थन करना चाहिए। विधानसभा चुनाव परिणाम आए 10 दिन बीत गए हैं पर अभी तक नई सरकार नहीं बन सकी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अब शिवसेना की राजनीति बदल गई है अब पार्टी सर्वसमावेशक राजनीति में विश्वास करती है। इस लिए शिवसेना को समर्थन देने में कोई समस्या नहीं है। राष्टपति चुनाव में शिवसेना प्रतिभा पाटील और प्रणव मुखर्जी को समर्थन दी थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना ने पलटा पासा, भाजपा नहीं NCP बनेंगी किंगमेकर ?
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सीएम की कुर्सी की खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले शिवसेना नेता संजय राउत
दैनिक भास्कर हिंदी: कृषि और उद्योग संकट को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने के मूड में है शरद पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस को शिवसेना में इंटरेस्ट नहीं, अजित बोले-सियासत में दोस्ती और दुश्मनी स्थाई नहीं होती
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम का पवार पर तंज - बस बारिश में भीग नहीं सके, पीछे रह गए हम