सरकार वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध - राज्यमंत्री

Government fully committed to fight rising level of air pollution
सरकार वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध - राज्यमंत्री
सरकार वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध - राज्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में वायु प्रदूषण के बढते स्तरों से लड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही देश में स्वच्छ वायु प्रौद्योगिकी के विकास और प्रोत्साहन के लिए सभी संभव सहायता उपलब्ध करा रही है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में स्वच्छ वायु प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसके उद्घाटन के मौके पर राज्यमंत्री धोत्रे ने यह बात कहीं।

प्रदर्शनी में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रोपड, आईआईटी धनबाद और आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित स्वच्छ वायु प्रौद्योगिकियों को दर्शाया गया है। राज्यमंत्री धोत्रे ने इस अवसर पर कहा कि प र्यवरणीय चिंताओं के इस युग में स्वच्छ पर्यावरण के संबंध में नागरिक जागरुकता को सबसे अधिक प्राथमिकता दिए जाने की जरुरत है। वायु प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तरों से लड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ वायु के मुद्दों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है।


 

Created On :   25 Feb 2020 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story