- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परीक्षा पास करने से पहले मिला...
परीक्षा पास करने से पहले मिला नियुक्ति पत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में हेल्थ व वेलनेस सेंटर शुरू करने के महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने की जल्दी में राज्य सरकार ने 1244 बीएएमएस डॉक्टरों को परीक्षा पास करने के पहले ही नियुक्ति पत्र थमा दिया है। ग्रामीण इलाकों में स्थित सेंटरों पर बीएएमएस डॉक्टरों की नियुक्ति का मामला पहले भी विवादों में रहा है। आईएमए एमबीबीएस डॉक्टरों के बजाए बीएएमएस डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठा चुका है। अब लिखित परीक्षा में शामिल हुए 1244 डॉक्टरों को प्रायोगिक परीक्षा होने के पहले ही नियुक्ति पत्र मिल चुका है और वे एक अप्रैल से पदभार लेने वाले हैं।
प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 मार्च के बीच प्रस्तावित
योजना के लिए विशेष रूप से 1298 बीएएमएस को छह माह की प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के बाद 15 से 19 मार्च के बीच राज्य के 25 सेंटरों पर उनकी लिखित परीक्षा ली गई। इसमें शामिल होने वालों में से 1100 चिकित्सक जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया था, योग्य पाए गए हैं। प्रशिक्षण पूरा करने वालों की कुल संख्या 1298 है। इनमें से 1244 परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया। 1187 थ्योरी परीक्षा में शामिल हुए। प्रायोगिक परीक्षाएं 25 से 30 मार्च के बीच प्रस्तावित हैं।
नियुक्ति सशर्त
नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (महाराष्ट्र) के नोडल अधिकारी डॉ. विजय कंदेवाड़ के अनुसार नियुक्ति सशर्त हैं। परीक्षा में शामिल होने वालों को उनके संबंधित जिले में एचडब्ल्यूसीज के प्रमुख के रूप में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक अप्रैल से वे काम कर सकेंगे। उनकी नियुक्ति तभी जारी रहेगी जब वे प्रायोगिक परीक्षा पास कर लेंगे। नियुक्ति पत्र चुनाव के पहले आचार संहिता जारी होने के कारण पहले प्रदान कर दिया गया है। हमारी योजना के तहत एचडब्ल्यूसीज में एक अप्रैल के पहले डॉक्टरों की नियुक्ति जरूरी है।
राज्य में पांच वर्ष में शुरू होने हैं 13 हजार एचडब्ल्यूसीज
राज्य सरकार की योजना के अनुसार पांच वर्षाें में 13 हजार एचडब्ल्यूसीज शुरू करने की है। योजना के पहले चरण में 1200 एचडब्ल्यूसीज एक अप्रैल 2019 तक शुरू करने हैं। दूसरे चरण में 2022 तक 9 हजार और ऐसे सेंटर शुरू किए जाएंगे।
25 हजार वेतन और 15 हजार तक इन्सेंटिव
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले एचडब्ल्यूसीज के प्रमुख के रूप में नियुक्त बीएएमएस डॉक्टरों को वेतन के रूप में 25 हजार रुपए और काम के अनुसार 15 हजार तक इन्सेंटिव प्रदान किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल होने पर उन्हें छह माह के बाद एक बार और परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
12 तरह की स्वास्थ्य सेवाएं
एचडब्ल्यूसीज में नियुक्त बीएएमएस डॉक्टर एलोपैथी दवाएं लिख सकेंगे और इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इनमें मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य सेवा, जेरीऐट्रिक्स(जरा या बुढ़ापे से संबंधित सेवा), पैलीएटिव(दर्दनाशक), गैर संक्रामक बीमारियों की जांच व उपचार, मानसिक स्वास्थ्य, आंख व इएनटी, ट्रामा केयर, दंत चिकित्सा, नवजात स्वास्थ्य सेवा और परिवार नियोजन संबंधी सेवा शामिल हैं।
Created On :   20 March 2019 2:30 PM IST