- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government gave information in High Court Inmates will be screened daily in jails
दैनिक भास्कर हिंदी: जेल में कैदियों की रोजाना होगी स्क्रीनिंग, हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेल में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अब राज्य सरकार सभी जेलो में बंद कैदियों की रोजाना स्क्रीनिंग करेगी। जिसके अंतर्गत कैदियों के शरीर का तापमान प्रतिदिन जांचा जाएगा। यदि कैदी का तापमान 100.4 डिग्री पाया जाएगा, तो उसके उपचार की दिशा में तुरंत समुचित कदम उठाए जाएंगे। शुक्रवार को राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने इस आशय से जुड़ा मसौदा बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश किया।
मसौदे के मुताबिक सरकार राज्य के 27 जिलों में बनाई गई 36 अंशकालिक जेलों को कोरोना देखरेख केंद्र व क्वारेंटीन सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा, जहां कोरोना संक्रमित कैदियों का उपचार किया जा सके। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र वाले कैदियों को जेल के भीतर ही अलग रखने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। यदि 60 साल के कैदी शुगर, उच्च रक्तचाप व कैंसर से पीड़ित हैं, तो नियमित अंतराल पर इनकी जांच की जाएंगी। जेल में कैदियों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में भी बदलाव किया जाएगा और कोरोना के संक्रमण व लक्षण के हिसाब से मरीजों का वर्गीकरण होगा।
हाईकोर्ट में पीपल यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही हैं। याचिका में मांग की गई है कि सरकार को जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने व सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया जाएं। शुक्रवार को यह याचिका मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी।
इस दौरान राज्य के महाधिवक्ता ने कैदियों की रोजाना स्क्रीनिंग किए जाने के आशय से जुड़ा मसौदा खंडपीठ के सामने पेश किया। जिस पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने मसौदे पर याचिकाकर्ता के वकीलों को अपने सुझाव व सिफारिश देने को कहा और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस नेता और सराफा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हडक़ंप, तीन दर्जन से अधिक संपर्कियों के भेजे सैम्पल
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु के मंत्री अनबलगन कोरोना से संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान बोले, योगी जी आपने कोरोना के संकट में भी कमाल कर दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: नेपाल: बीते 24 घंटे में कोरोना के 671 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली दफ्तर पहुंचने वाले हर व्यक्ति का तैयार हो रहा रिकॉर्ड -भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सावधानी