राइस मिल में मिला करोड़ों का सरकारी अनाज, किया सील

Government grains of crores of rupees found in rice mill, done sealed
राइस मिल में मिला करोड़ों का सरकारी अनाज, किया सील
राइस मिल में मिला करोड़ों का सरकारी अनाज, किया सील

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एक राइस मिल में करोड़ों का सरकारी अनाज कालाबाजार में जाने के पहले ही पुलिस ने कार्रवाई की।  कामठी निवासी सुनील अग्रवाल की नगरधन स्थित चक्रधर राइस मिल को  नागपुर की कलमना पुलिस ने सील कर दिया। इस राइस मिल में करोड़ों का सरकारी खाद्यान्न जमा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सरकारी राशन दुकानों के लिए आने वाला चावल, गेहूं, शक्कर, दाल आदि खाद्यान्य की कालाबाजारी कर उसे खुले बाजार में बड़े पैमाने पर बेचने की गुप्त जानकारी पुलिस परिमंडल-5 के उपायुक्त सुहास बावचे को मिली थी। जानकारी के आधार पर 16 मार्च को रात करीब 8.30 बजे उपायुक्त बावचे अपने दस्तेे के साथ भंडारा मार्ग के कापसी उड़ान पुल पर जाल बिछाया और गोंदिया की आेर जा रहे ट्रक क्र.-एच.एम.-35-के.-3659 को पकड़ा। 

जांच में पता चला सरकारी अनाज का
जांच में बड़े पैमाने पर चावल पाया गया। पता चला कि, ट्रक में जो चावल लदा था, वह  सरकारी अनाज था, जो खुले बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। प्राथमिक तौर पर पुलिस को यह माल सुनील अग्रवाल के होने की बात पता चली। पश्चात पुलिस को पता चला कि सुनील की रामटेक तहसील के नगरधन में बड़ी राइस मिल है। गुरुवार को दोपहर करीब 3.30 बजे पुलिस  उपायुक्त बावचे के आदेश पर कलमना के वरिष्ठ थानेदार खुशाल तिजारे, हवलदार छगन राऊत, प्रफुल्ल भगत, राजू नाईक, प्रवीण लांडे आैर राजेश तिवारी ने राइस मिल में दबिश दी। इस दौरान मिल में बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की बोरियां मिलीं। मिल के अंदर करोड़ों रुपए का चावल रखा हुआ था। पुलिस ने राइस मिल को ताला लगाकर सील कर दिया है। सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के मामले में संभवत: पहली बार बड़े पैमाने पर अनाज जब्त किए जाने व राइस मिल को ताला लगाने की  कार्रवाई की गई है। 

गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए प्रयास
सूत्रों के अनुसार अनाज की कालाबाजारी में 16 मार्च को अनाज से लदे हुए पकड़े गए ट्रक के मामले में शिवकुमार शर्मा नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था। पुलिस जब इस मामले की तह में गई तब मालूम हुआ कि इस कारोबार में सुनील लिप्त है। शर्मा ने गिरफ्तारी के पहले जमानत के लए  जिला व सत्र न्यायालय में लगाई अर्जी को खारिज कर दिया है। अब शिवकुमार ने उच्च न्यायालय का दर

Created On :   30 March 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story