कृषि कानून फिर लाने के लिए सरकार का कोई विचार नहीं

Government has no plan to bring back the agriculture law - Tomar
कृषि कानून फिर लाने के लिए सरकार का कोई विचार नहीं
बवाल के बाद तोमर की सफाई कृषि कानून फिर लाने के लिए सरकार का कोई विचार नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि मंत्री तोमर ने अपने ताजा ट्वीट में कहा कि कृषि कानून फिर लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है। किसानों का मान रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने का निर्णय किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए भ्रम फैलाने का नकारात्मक कार्य करती है। इससे किसानों को सावधान रहना चाहिए।

आपको बता दें महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित समागम में कृषि मंत्री तोमर ने अपने बयान में कहा था कि देश की आजादी के बाद किसानों को और भी ऊंचा मुनाफा दिलाने के मकसद लाया गया था,  हम एक कदम पीछे हटे हैं, सरकार आगे बढ़ेगी. खेती में बदलाव की जरूरत है।

तोमर के कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिए गए बयान पर किसान भड़क उठे, किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि दिल्ली से लौटे हैं, लेकिन वापस आने में देर नहीं लगेगी।

Created On :   26 Dec 2021 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story