- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government homeopathic colleges will be started- Amit Deshmukh
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्य में शुरू किए जाएंगे सरकारी होम्योपैथिक महाविद्यालय- अमित देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि राज्य में सरकारी होम्योपैथिक महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 54 होम्योपैथिक महाविद्यालय हैं लेकिन सभी होम्योपैथिक महाविद्यालय निजी हैं। इसलिए राज्य में सरकारी होम्योपैथिक महाविद्यालय शुरू करने के लिए सरकार सकारात्मक है। मंगलवार को देशमुख ने महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ होम्योपैथिक की ओर से दी जाने वाले डॉ.हैनिमैन जीवन गौरव पुरस्कार वितरित किया। देशमुख ने कहा कि आगामी समय में होम्योपैथिक में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। होम्योपैथिक विद्यार्थी, प्राचार्य, डॉक्टर और शोधकर्ताओं को उल्लेखनीय काम के लिए गौरव किया जाएगा। देशमुख ने कहा कि होम्योपैथिक डॉक्टरों को सरकारी सेवा मिलने के लिए सकारात्मक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में होम्योपैथिक औषधि प्रणाली का विश्वभर में प्रसार हुआ है। यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित देशों में लोग होम्योपैथिक के इलाज की ओर आकर्षित हो रहे हैं। होम्योपैथिक का केवल असर होता है इसका साइड इफेक्ट नहीं होता है। देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में होम्योपैथिक पर शोध आवश्यक है।
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राष्ट्रगीत से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रगीत से होगी। राज्य सरकार इस बारे मंय फैसला लेगी। मंगलवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। एलफिन्स्टन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सामंत ने कहा कि सिनेमा घरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत होता है। देश के लिए कइयों ने बलिदान दिया है। विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रगीत से होनी चाहिए। सामंत ने कहा कि सभी महाविद्यालयों का नाम मराठी भाषा में लिखा हुआ होना चाहिए। इस बारे में महाविद्यालयों को निर्देश दिए जाएंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Hair Style: कियारा के ये हेयरस्टाइल, कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए है बेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: विषाक्त चाय पीने से मां बेटे की हालत बिगड़ी मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज , सड़क पर पड़ा मिला था चाय पत्ती का पैकेट
दैनिक भास्कर हिंदी: रामदेवबाबा कॉलेज ने जारी किया अलर्ट, शाम ढलने के बाद कैंपस में न टहलने की सलाह
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुर्वेदिक-होमियोपैथिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पात्रता में रियायत से हाईकोर्ट का इंकार
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुष की अनुमति के बिना होमियोपैथी पाठ्यक्रम में प्रवेश देने वाले कालेज को HC ने नहीं दी राहत