सरकार की टी पार्टी का बहिष्कार, विपक्ष ने कहा - सावरकर का अपमान करनेवालों के साथ चाय स्वीकार नहीं

Government in Nagpur : Tea Party may be boycotted by opposition
सरकार की टी पार्टी का बहिष्कार, विपक्ष ने कहा - सावरकर का अपमान करनेवालों के साथ चाय स्वीकार नहीं
सरकार की टी पार्टी का बहिष्कार, विपक्ष ने कहा - सावरकर का अपमान करनेवालों के साथ चाय स्वीकार नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल के अधिवेशन की पूर्वसंध्या पर सरकार की ओर से आयोजित चायपान का विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि सावरकर का अपमान करनेवालों के साथ बैठनेवालों की चाय उन्हें स्वीकार नहीं है। वैसे भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। सरकार कोई निर्णय लेगी व उसपर चर्चा के लिए बुलाएगी तो चायपान अवश्य स्वीकार करेंगे। सरकार में न तो मंत्री है न ही सरकार है और न ही कोई निर्णय लिया जा रहा है। राज्य की जनता को राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार से अधिवेशन शुरु होगा। रविवार को पत्रकार वार्ता में फड़णवीस ने सरकार पर निशाना साधा।

Created On :   15 Dec 2019 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story