किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है सरकार- मांडविया

Government is committed to supply fertilizers to farmers in sufficient quantity - Mandaviya
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है सरकार- मांडविया
कमी नहीं होने दी जाएगी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है सरकार- मांडविया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसानों को उर्वरकों की सुनिश्चित आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होने कहा कि भारत में आगामी फसम मौसम से पहले चालू वर्ष के लिए 30 एलएमटी रॉक फॉस्फेट, 2.50 एलएमटी डीएपी, 1 एलएमटी फॉस्फोरिक एसिड की आपूर्ति के लिए जॉर्डन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। बता दें कि वर्तमान वैश्विक उर्वरक संकट की पृष्ठभूमि में मांडविया उर्वरक और कच्चे माल को लघु और दीर्घ अवधि के लिए सुरक्षित करने के मकसद से 13 से 15 मई, 2022 के बीच जॉर्डन के दौरे पर थे। मंत्री ने बताया कि भारत ने 2.75 एलएमटी की वार्षिक आपूर्ति के लिए जॉर्डन के साथ 5 साल के लिए एक दीर्घकालिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो हर साल समान रूप से बढ़कर 3.25 एलएमटी हो जाएगा। ये आपूर्ति भारत में आगामी फसल मौसम के लिए सुनिश्चित उर्वरक आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण होगी। मांडविया ने उर्वरक के क्षेत्र में जॉर्डन को भारत के पसंदीदा भागीदार के रूप में उल्लेख करते हुए कहा कि जॉर्डन अपने एमओपी के उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत भारत को आवंटित कर रहा है। 
 

Created On :   17 May 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story