विपक्ष का आरोप- फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर नाणार प्रोजेक्ट के लिए जमीन ले रही सरकार

Government is taking land on the basis of a fake registry, opposition leader blamed
विपक्ष का आरोप- फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर नाणार प्रोजेक्ट के लिए जमीन ले रही सरकार
विपक्ष का आरोप- फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर नाणार प्रोजेक्ट के लिए जमीन ले रही सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नाणार परियोजना के मामले में चर्चा की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि सरकार परियोजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है। किसानों की जमीन फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लेकर परियोजना के लिए हस्तांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। परियोजना का विरोध नहीं किया जा रहा है। लेकिन परियोजना के लिए किसानो की धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। चर्चा के माध्यम से सारे विषयों का निराकरण किया जा सकता है।

परियोजना को लेकर विरोध भी कम नहीं

गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नाणार परियोजना के मामले में कहा कि परियोजना को लेकर विरोध भी कम नहीं है। नाणार परियोजना के प्रस्तावित क्षेत्रों की 17 ग्राम पंचायतों के सरपंचों से मुलाकात की गई है। सरपंचों ने परियाेजना का विरोध किया है। संबंधित ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी ने ग्राम सभाएं ली। ग्राम सभाओं में शत प्रतिशत नागरिकों ने नाणार परियोजना का विरोध किया था। नाणार परियोजना के लिए फर्जी लोगों के नाम पर जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। उसके आधार पर जमीन अधिग्रहण का प्रयास हो रहा है। नाणार क्षेत्र की आगाशे नामक महिला ने फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत भी की थी। लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

आंदोलन पर न हो राजनीति

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नाणार मामले पर राजनीति नहीं होना चाहिए। विकास के साथ ही राज्य के नागरिकों के हित का ध्यान रखना होगा। कोंकण क्षेत्र में नाणार रिफायनरी परियोजना प्रस्तावित है। सैकड़ों किमी की दूरी तक कर वहां के प्रस्तावित परियोजना पीड़ित नागपुर आकर आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार के यशवंत स्टेडियम में आंदोलन हुआ। वहां आंदोलनकारियों से मिलने के लिए विधायक गए तो आंदोलनकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया। 

Created On :   12 July 2018 5:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story