- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government reinstated counseling for admission in medical PG courses - SC
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए दोबारा काउंसलिंग कराए सरकार - SC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पीजी कोर्सेस में सामान्य वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए दोबारा काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि दाखिले के लिए काउंसलिंग का एक राउंड मैन्युअल मोड (ऑफलाइन मोड) में आयोजित किया जाए। दरअसल, दाखिले के लिए पहले से चयनित कुछ मेडिकल छात्रों ने पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरु होने के बावजूद उन्हे नही बुलाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को यह आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाला काउंसलिंग का यह राउंड (ऑफलाइन मोड)अंतिम होगा। इसके लिए 5 जून को अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करना होगा। कोर्ट नेप्रवेश प्रक्रिया की समय सीमा को और बढाते हुए कहा कि अब काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया 14 जून तक पूरी करनी होगी। बता दें कि कोर्ट ने इससे पहले इसकी समय सीमा 4 जून की थी। बता दें कि न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाशकालीन पीठ इस नई याचिका पर सुनवाई के पक्ष में नही थी, लेकिन वह मंगलवार को इस पर सुनवाई के लिए यह सोचकर राजी हो गई कि इस मामले का जल्द निपटारा नही होने की स्थिति में छात्र इस अदालत से उस अदालत में चक्कर काटते रहेंगे और इससे पढाई बाधित हो जायेगी। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया कि इसके बाद इस मामले में किसी अदालत द्वारा कोई याचिका अथवा आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल व सुपर स्पेशलिटी में ऑक्सीजन प्लांट तैयार, सीधे वार्ड और आपरेशन थिएटर में सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब- मेडिकल प्रवेश में बगैर सीटें बढ़ाए 10 % आरक्षण कैसे लागू
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल में धक्कामुक्की पर उतरी महिला मरीज ने डॉक्टर को चुभा दिए नाखून
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल में हुए एडमिशन के अध्यादेश पर हस्ताक्षर के बाद छात्रों का आंदोलन खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल स्टूडेंट्स को राहत देने अध्यादेश को मिल सकती है मंजूरी