नक्सल विरोधी अभियान के लिए 72 करोड़ का हेलिकाप्टर खरीदेगी सरकार

Government will buy new helicopter with rs 72 crore for anti Naxal Movement
नक्सल विरोधी अभियान के लिए 72 करोड़ का हेलिकाप्टर खरीदेगी सरकार
नक्सल विरोधी अभियान के लिए 72 करोड़ का हेलिकाप्टर खरीदेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नक्सल विरोधी अभियान के लिए 72.43 करोड़ रुपए की लागत से नया हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति ने नया हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी है। इस संबंध में मंगलवार को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासनादेश जारी किया। शासनादेश के अनुसार जर्मनी की एयरबस हेलीकॉप्टर उत्पादक कंपनी से एस145 हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया गया है। हेलीकॉप्टर खरीदी के लिए मुंबई स्थित विमानन निदेशालय के निदेशक को प्राधिकृत किया गया है।  

नागपुर में रखा जाएगा नया हेलिकाप्टर  
नए हेलीकॉप्टर को नागपुर में रखा जाएगा। यही से जरूरत के अनुसार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नक्सल विरोधी अभियान के लिए किया जाएगा। सरकार का कहना है कि गडचिरोली में नक्सल विरोधी अभियान, पुलिस कर्मचारियों को ले जाने और चिकित्सा आपातकालीन सेवा के लिए इसका उपयोग होगा। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने 7 सितंबर 2017 को नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया था। हेलीकॉप्टर खरीदी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेंडर मंगाया गया था। 


 

Created On :   8 May 2018 2:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story