ग्रामीण इलाकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मुफ्त दवा बांटेंगी सरकार

Government will distribute free medicines to increase immunity in rural areas
ग्रामीण इलाकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मुफ्त दवा बांटेंगी सरकार
ग्रामीण इलाकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मुफ्त दवा बांटेंगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लगभग 5 करोड़ लोगों को आर्सेनिक एल्बम और आयुर्वेदिक दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह घोषणा की। मुश्रीफ ने कहा कि औषध खरीदी का अधिकार जिला परिषद की समिति को दिया गया है। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता वाली नियुक्त समिति को तत्काल दवाई खरीदने के लिए कम से कम समय में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई खरीदी और वितरण प्रक्रिया तीन सप्ताह में पूरा करने को कहा है। मुश्रीफ ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने 13 वें वित्त आयोग की खर्च न की जा सकने वाली निधि और 14 वें वित्त आयोग की निधि के ब्याज की राशि से राज्य स्तर पर 5 करोड़ लोगों को आर्सेनिक एल्बम खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था। लेकिन दवाई उचित दर पर नहीं मिल सकी इस कारण खरीद प्रक्रिया रद्द की गई है। अब दवा खरीदने का अधिकार जिला परिषद की समिति को दिया गया है।

5 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

मुश्रीफ ने कहा कि आयुष मंत्रालय के निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त में दवाई देने के लिए शासनादेश जारी किया है। इसके तहत इस काम के लिए जमा राशि से दवाई खरीदी जाएगी। इसके अतिरिक्त बाकी के खर्च के लिए संबंधित जिला परिषद को निधि उपलब्ध कराई जाएगी। मुश्रीफ ने कहा कि कोरोना संक्रमण का सामना करने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से आर्सेनिक एल्बम उपयोगी साबित हो रही है। इस संबंध में केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने परिपत्र जारी किया है। इसलिए ग्रामीण विकास विभाग ने दवाई खरीदने का फैसला किया है।

 
 

Created On :   30 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story